भारत-पाक के बीच बेहतर संबंधों की उम्मीद', जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा पर बोले फारूख अब्दुल्ला
AajTak
नौ वर्षों में यह पहली बार है कि भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान की यात्रा करेंगे, जबकि कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान से उत्पन्न सीमा पार आतंकवाद को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध ठंडे बने हुए हैं. पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद (सीएचजी) की बैठक की मेजबानी कर रहा है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को उम्मीद जताई कि SCO बैठक के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस्लामाबाद की आगामी यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर संबंधों की शुरुआत होगी. भारत ने शुक्रवार को घोषणा की कि जयशंकर अक्टूबर के मध्य में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे.
लगभग नौ वर्षों में यह पहली बार है कि भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान की यात्रा करेंगे, जबकि कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान से उत्पन्न सीमा पार आतंकवाद को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध ठंडे बने हुए हैं. पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद (सीएचजी) की बैठक की मेजबानी कर रहा है.
इस पर अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे हर मुद्दे पर बात कर पाएंगे. आर्थिक मुद्दे हम सभी के लिए, दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. और मुझे यकीन है कि वे द्विपक्षीय मामलों पर भी बात करेंगे. मुझे उम्मीद है कि वे दोस्ताना व्यवहार करेंगे और वे दोनों देशों के बीच बेहतर समझ हासिल करने की कोशिश करेंगे.
पीटीआई के मुताबिक अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, "मेरी शुभकामनाएं उन सभी के साथ हैं."
यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों पड़ोसी देशों के बीच मतभेद सुलझने की कोई उम्मीद है, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि इस बैठक से दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों की शुरुआत होगी. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा. कोई नहीं कह सकता कि वहां क्या होगा. लेकिन, मैं उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि दुश्मनी खत्म हो जाएगी और दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध शुरू होंगे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...