
AIMIM की शिकायत पर यति नरसिंहानंद के खिलाफ FIR दर्ज, पैगंबर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी
AajTak
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि जब भी कोई नफरत फैलाने वाला भाषण देता है, तो उसके खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके अलावा, शिकायत में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की मांग की गई और आरोप लगाया गया कि नरसिंहानंद जैसे लोगों के लिए इस्लाम को निशाना बनाकर झूठे और गलत बयान देना आम बात हो गई है.
हैदराबाद पुलिस ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के एक मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. यह एफआईआर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के बाद दर्ज की गई है. आईटी एक्ट और बीएनएस के संबंधित प्रावधानों के तहत शहर पुलिस के साइबर अपराध पुलिस स्टेशन द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है.
ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शिकायत और एफआईआर की एक प्रति पोस्ट की. इससे पहले दिन में ओवैसी ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ यहां शिकायत दर्ज कराई और यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की.
यहां पुराने शहर के इलाके में हिंदुत्व नेता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान ओवैसी ने पुलिस आयुक्त सी वी आनंद से मुलाकात की और बाद में संवाददाताओं से कहा कि एआईएमआईएम की शिकायत को कार्रवाई के लिए साइबर सेल को भेज दिया गया है. शहर के पुलिस प्रमुख ने उन्हें यह भी बताया कि आपत्तिजनक टिप्पणियों को हटाने के बारे में प्रक्रिया के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सूचित किया जाएगा.
ओवैसी ने कहा कि यति नरसिंहानंद को पहले भी नफरत फैलाने वाले भाषण के सिलसिले में जेल भेजा गया था और उनकी जमानत की शर्तों में से एक यह थी कि उन्हें इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. इसलिए, एआईएमआईएम ने मांग की है कि यति नरसिंहानंद की जमानत रद्द की जाए. एआईएमआईएम ने अपनी पुलिस शिकायत में यति नरसिंहानंद द्वारा कथित तौर पर की गई कुछ टिप्पणियों का उल्लेख किया और कहा कि इस तरह की टिप्पणियां, प्रथम दृष्टया नफरत फैलाने वाले भाषण के बराबर हैं.
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि जब भी कोई नफरत फैलाने वाला भाषण देता है, तो उसके खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए. इसके अलावा, शिकायत में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की मांग की गई और आरोप लगाया गया कि नरसिंहानंद जैसे लोगों के लिए इस्लाम को निशाना बनाकर झूठे और गलत बयान देना आम बात हो गई है.

गोरखपुर (Gorakhpur) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अलग अंदाज में फूलों और गुलाल से होली मनाई. भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर उन्होंने सनातन धर्म, एकता और सांस्कृतिक समरसता का संदेश दिया. सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म सत्य और विजय का प्रतीक है, जहां धर्म होगा, वहीं जीत होगी.

यूपी के बरसाना और नंदगांव में होली का त्योहार अद्भुत तरीके से मनाया जाता है. लड्डू मार होली और लट्ठमार होली यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. राधा जी के मंदिर लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली होती है. इसके अलावा लट्ठमार होली में महिलाएं लाठियों से पुरुषों को मारती हुई दिखती हैं. इस वीडियो में देखिए बरसाना-नंदगांव की होली.

झारखंड के पलामू में हुए एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की मौत के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया है. अनमोल ने अमन को अपना भाई बताते हुए लिखा कि जल्द ही सबका हिसाब होगा. अनमोल बिश्नोई पहले से ही मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर फायरिंग मामले में वांटेड है.

यूपी के बरसाना और नंदगांव में होली का त्योहार अद्भुत तरीके से मनाया जाता है. लड्डू मार होली और लट्ठमार होली यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. राधा जी के मंदिर लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली होती है. इसके अलावा लट्ठमार होली में महिलाएं लाठियों से पुरुषों को मारती हुई दिखती हैं. इस वीडियो में देखिए बरसाना-नंदगांव की होली.

महाराष्ट्र के पालघर में एक सूटकेस से महिला का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई. यह घटना पिरकुंडा दरगाह के पास हुई, जहां कुछ स्थानीय बच्चों ने लावारिस सूटकेस को देखा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है.

लद्दाख के कारगिल में शुक्रवार तड़के 5.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप सुबह 2:50 बजे आया और इसकी गहराई 15 किलोमीटर थी. झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद खुल गई और कई लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.