भारत की खाएंगे, चीन की गाएंगे? चीनी दूतावास के सेमिनार में लेफ्ट के नेता
Zee News
चीन के साथ भले ही भारत का सीमा विवाद चल रहा हो, लेकिन इससे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और भारत की लेफ्ट पार्टियों की दोस्ती में कोई कमी नहीं आई है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सौ साल पूरे होने के मौके पर भारत में चीन के दूतावास में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें भारत की लेफ्ट पार्टियों के बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. बीजेपी ने कहा- लेफ्ट की निष्ठा हमेशा से चीन के साथ रहा है.
नई दिल्ली: पूरा देश गलवान में भारतीय सेना के जवानों का बलिदान नहीं भूला होगा. बॉर्डर पर चीन की अतिक्रमणकारी नीति भी हर किसी को याद होगी. भारत के सामने इस वक्त सबसे बड़ा खतरा कौन है इसके जवाब में भी ज्यादातर भारतीय चीन का ही नाम लेंगे. CPIM's Sitaram Yechury, CPl's D Raja, Lok Sabha MP S.Senthilkumar, G. Devarajan, Secy, Central Committee of All India Forward Bloc & Du Xiaolin, Counselor, International Dept, CPC, participated in a Chinese Embassy event y'day to mark the centenary of Chinese Communist Party(CPC) साफ है एलएसी पर जो अपनी बातों से पीछे हटकर भारत की जमीन को अपना बताता है. भारत की जमीन पर कब्जे की नीयत रखता है. गलवान में मिले धोखे के बाद उस चीन से यारी के बारे में कोई भारतीय नहीं सोच रहा होगा, लेकिन देश मे कुछ नेता इसके अपवाद भी हैं. सबसे पहले नीचे दी हुई तस्वीरों को देखिए..More Related News