
भाई बॉबी की 'एनिमल' जैसी फिल्म करना चाहते हैं सनी देओल, बोले- हिम्मत है तो कास्ट करो...
AajTak
सनी की फिल्म जाट का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया. ये पहली बार है जब सनी साउथ मूल की किसी फिल्म में कास्ट किए गए हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर बातचीत में सनी ने बॉबी के अबरार कैरेक्टर को प्ले करने की अपनी इच्छा जाहिर की.
सनी देओल इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. आज भी उनके लाखों चाहने वाले हैं जो उन्हें अलग-अलग किरदार में देखना पसंद करते हैं. लेकिन सनी को छोटे भाई बॉबी देओल की फिल्म एनिमल बहुत पसंद आई, वो उसमें निभाया बॉबी का कैरेक्टर प्ले करने की चाहत रखते हैं. इसके लिए उन्होंने मेकर्स को चैलेंज तक कर दिया है कि किसी में हिम्मत हो तो कास्ट करे.
सनी की फिल्म जाट का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया. ये पहली बार है जब सनी साउथ मूल की किसी फिल्म में कास्ट किए गए हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर बातचीत में सनी ने बॉबी के अबरार कैरेक्टर को प्ले करने की अपनी इच्छा जाहिर की.
अबरार का रोल निभाना चाहते हैं सनी
सनी बोले- मैं एक एक्टर के रूप में वो भूमिका निभाना पसंद करूंगा. मैं इसे निगेटिव नहीं कहूंगा, मैं इसे एक कैरेक्टर कहूंगा और जाहिर तौर पर, मैं ऐसा करना पसंद करूंगा. मैं इसे ना नहीं कहूंगा. लेकिन फिर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को मुझे इस तरह की भूमिका में लेने की हिम्मत होनी चाहिए. वो कहेंगे कि दर्शक मुझे इस तरह की भूमिका में स्वीकार नहीं करेंगे और यहीं मैं फंस जाता हूं.
हाल ही में भाई बॉबी और पिता धर्मेंद्र के निभाए जाने वाले कैरेक्टर पर बात करते हुए सनी बोले- मुझे नहीं लगता कि इससे दबाव बढ़ता है. अब समय आ गया है. हमें इस तरह का काम मिले. हम इसका इंतजार कर रहे थे. ये कुछ ऐसा है जो हमें हमेशा सालों पीछे ले जाता है. हमारा परिवार ऐसा ही रहा है, और हम भी ऐसे ही हैं. इसे कहते हैं आप मेहनत करो, वक्त कब आएगा, पता नहीं. और लड़ते रहो, हटो मत.
बॉबी को पिटते हुए नहीं देख पाए थे सनी

खबर है कि सोनू निगम, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के इंजीफेस्ट 2025 में रविवार, 24 मार्च को परफॉर्म करने पहुंचे थे. लेकिन किसी वजह से कॉन्सर्ट के बीच हंगामा हो गया, जिसके चलते सोनू को अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोकना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपद्रवि छात्रों ने सिंगर पर पत्थर और बोतलें फेंकीं.