
आसिफ शेख की क्यों बिगड़ी थी सेट पर तबीयत? एक्टर ने बताई पूरी डिटेल
AajTak
आसिफ बोले, 'मेरी हेल्थ न्यूज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. मैं निश्चित रूप से बहुत अस्वस्थ था, लेकिन मुझे अस्पताल में भर्ती होने और मुंबई ले जाने की खबर सच नहीं है. मैं देहरादून में एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहा था, जहां मेरी पहले से बिगड़ी तबीयत और खराब हो गई और मैं व्हील चेयर पर मुंबई लौटा.
'भाबीजी घर पर हैं' के सेट पर विभूति नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख के बेहोश हो जाने और उन्हें अस्पताल ले जाने की खबर ने सबको हैरान कर दिया था. फैंस चिंता में पड़ गए थे कि आखिर उन्हें अचानक क्या होगा. कहा गया था कि आसिफ को आनन-फानन में मुंबई लाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जबकि ऐसा कुछ नहीं था.
अपनी तबीयत के बारे में आसिफ ने खुद बताया है. एक्टर ने कहा कि वो बीमार जरूर थे लेकिन इसे बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया है. आसिफ ने बताया कि वो एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे. लेकिन अस्पताल में एडमिट नहीं हुए थे.
बढ़ा-चढ़ा कर दिखाई गई खबर
आसिफ बोले, 'मेरी हेल्थ न्यूज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. मैं निश्चित रूप से बहुत अस्वस्थ था, लेकिन मुझे अस्पताल में भर्ती होने और मुंबई ले जाने की खबर सच नहीं है. मैं देहरादून में एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहा था, जहां भाबीजी घर पर हैं की पूरी कास्ट फिल्म की शूटिंग कर रही थी. हम वहां लगभग एक महीने से शूटिंग कर रहे हैं.'
TOI से बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि, 'बहुत ज्यादा शारीरिक तनाव था, और मेरी पीठ में बहुत दर्द हो रहा था. इसलिए, मैं अपनी पीठ को थोड़ा आराम देने के लिए वैनिटी में चला गया. कुछ मिनट आराम करने के बाद, मैं अपने सीक्वेंस की शूटिंग के लिए उठा, और जब मैं चल रहा था, तो मेरी मांसपेशियों में बहुत ऐंठन हुई और मुझे बहुत दर्द हो रहा था. ये दरअसल साइटिका का दर्द था, इसलिए मैं खड़ा नहीं हो पा रहा था और चल नहीं पा रहा था.'
पैरों पर खड़े नहीं हो पा रहे आसिफ

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के सितारे इन दिनों सातवे आसमान पर चमक रहे हैं. उनकी पिछली 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस को इस सक्सेस का क्रेडिट नहीं दिया जाता है. ये वो फिल्में हैं जिसमें रश्मिका की स्क्रीन प्रेजेंस ने फिल्म में चार चांद लगाए थे. आज हम आपको उनकी 5 बड़ी फिल्मों के बारे में बताएंगे.