
'मेरा घर तोड़ा गया तो जाम छलकाए गए', डायरेक्टर हंसल मेहता पर बरसीं कंगना रनौत
AajTak
कंगना रनौत ने हंसल मेहता के ट्वीट का जवाब देते हुए सालों पहले अपने मुंबई स्थित घर पर बीएमसी के बुलडोजर चलने को याद किया है. उन्होंने लिखा, 'इन लोगों ने मुझे धमकाया, देर रात मेरे वॉचमैन को नोटिस दिया और अगले दिन कोर्ट खुलने से पहले बुलडोजर से मेरे पूरे घर को गिरा दिया.'
कॉमेडियन कुणाल कामरा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कुणाल ने अपने एक स्टैंडअप शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कमेंट किया है, जिसके बाद बड़ा विवाद छिड़ गया. कुणाल के शो के वेन्यू में तोड़फोड़ भी मचाई गई. इस पूरे मामले पर बॉलीवुड के सेलेब्स का भी रिएक्शन आया, जिसमें डायरेक्टर हंसल मेहता और मंडी की सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत का रिएक्शन आया. कंगना ने कामरा को जमकर लताड़ लगाई. तो वहीं हंसल ने इस मामले में हुई तोड़फोड़ को गलत बताया. अब कंगना ने हंसल को झाड़ दिया है.
कंगना ने किया ट्वीट
कंगना रनौत ने हंसल मेहता के ट्वीट का जवाब देते हुए सालों पहले अपने मुंबई स्थित घर पर बीएमसी के बुलडोजर चलने को याद किया है. उन्होंने लिखा, 'इन लोगों ने मुझे धमकाया, देर रात मेरे वॉचमैन को नोटिस दिया और अगले दिन कोर्ट खुलने से पहले बुलडोजर से मेरे पूरे घर को गिरा दिया. हाई कोर्ट ने इसे पूरी तरह से गैर-कानूनी बताया था.'
उन्होंने आगे लिखा, 'वो लोग इसपर हंसे थे और उन्होंने मेरे दर्द और दुनिया के सामने हुई मेरी बेइज्जती के नाम जाम छलकाए थे. लगता है तुम्हारी इनसिक्योरिटी और मीडियोक्रिटी न सिर्फ आपको कड़वा बनाया है बल्कि बेवकूफ भी बना दिया है, जिसकी वजह से आपकी आंखों पर पर्दा पड़ गया है. ये कोई थर्ड क्लास सीरीज या बेहूदा फिल्म नहीं है जो आपने बनाई है. अपने फालतू झूठ और एजेंडा यहां मुझसे जुड़े मामलों में फैलाने की कोशिश न करें, इससे बाहर रहें.'
बीएमसी ने तोड़ा था एक्ट्रेस का घर
कंगना रनौत का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हंसल मेहता के ट्वीट की बात करें तो उन्होंने कंगना रनौत के घर को तोड़ने को लेकर सवाल उठाया था और कहा था कि एक्ट्रेस के घर को नहीं तोड़ा गया और न ही उनकी अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाया गया था. हंसल के इस ट्वीट के बाद कंगना रनौत का जवाब आया है.

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के सितारे इन दिनों सातवे आसमान पर चमक रहे हैं. उनकी पिछली 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस को इस सक्सेस का क्रेडिट नहीं दिया जाता है. ये वो फिल्में हैं जिसमें रश्मिका की स्क्रीन प्रेजेंस ने फिल्म में चार चांद लगाए थे. आज हम आपको उनकी 5 बड़ी फिल्मों के बारे में बताएंगे.