
'भाबीजी घर पर हैं' के एक्टर आसिफ शेख सेट पर हुए बेहोश, व्हीलचेयर पर लाया गया मुंबई
AajTak
60 साल के आसिफ शेख देहरादून में शूटिंग कर रहे थे. तभी अचानक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान वो बेहोश हो कर सेट पर गिर गए थे. उसके बाद उन्हें वहीं देहरादून में ही पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां, शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद उन्हें मुंबई लाया गया.
जी टीवी के पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक तरफ शो के राइटर मनोज संतोषी का 49 साल की उम्र में निधन हो गया. तो दूसरी तरफ शो के में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख की तबीयत शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ गई, जिसके कारण उन्हें पास में ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अब उनके हेल्थ को लेकर अपडेट आया है. एक्टर ने खुद बताया है कि आखिर उनके साथ क्या हुआ था.
व्हीलचेयर पर लाया गया मुंबई
एक्टर आसिफ कहते हैं, मुझे शूटिंग के दौरान अचानक पैर सुन्न हो गए और उसके बाद साइटिका पेन ने मुझे परेशान कर दिया. उसके बाद वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद मुझे व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया. अभी मैं मुंबई में ही हूं और मुझे पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई है. मैं 18 तारीख को मुंबई पहुंचा था और तब से आराम कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मुझे एक हफ्ते और आराम करने की जरूरत है और उसके बाद मैं बहुत जल्द शूटिंग पर वापस आ जाऊंगा.
फाइट सीन की शूटिंग के दौरान बेहोश हो गए थे
60 साल के आसिफ शेख देहरादून में शूटिंग कर रहे थे. तभी अचानक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान वो बेहोश होकर सेट पर गिर गए थे. उसके बाद उन्हें वहीं देहरादून में ही पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां, शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद उन्हें मुंबई लाया गया.
कर चुके है कई फिल्मों में काम

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के सितारे इन दिनों सातवे आसमान पर चमक रहे हैं. उनकी पिछली 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस को इस सक्सेस का क्रेडिट नहीं दिया जाता है. ये वो फिल्में हैं जिसमें रश्मिका की स्क्रीन प्रेजेंस ने फिल्म में चार चांद लगाए थे. आज हम आपको उनकी 5 बड़ी फिल्मों के बारे में बताएंगे.