ब्रिटेन: खुले आम शिव मंदिर में तोड़फोड़, उखाड़ डाला भगवा झंडा, हुआ ये ऐक्शन
AajTak
इंग्लैंड के लिस्टर शहर में भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद फैल रहे दो समुदायों में तनाव के बाद कुछ लोगों की भीड़ ने एक मंदिर पर हमला कर दिया. भीड़ में शामिल उग्रवादियों ने ना सिर्फ मंदिर में तोड़फोड़ की बल्कि ऊपर लगे भगवा झंडे को नीचे उतार दिया.
यूके में सोमवार को महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार के लिए दुनिया भर से खास मेहमान पहुंचे हैं. इसी बीच इंग्लैंड के लिस्टर शहर में दो समुदायों में तनाव की खबरें सामने आ रही हैं. यह तनाव शिव मंदिर में तोड़फोड़ के बाद और ज्यादा बढ़ गया है. एक पक्ष के लोगों ने न सिर्फ मंदिर के बाहर बवाल मचाया, बल्कि वहां लगे भगवा झंडे को उतारकर फेंक दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 28 अगस्त को हुए भारत और पाकिस्तान मैच के बाद से ही इलाके में दो समुदायों में तनाव का माहौल बना हुआ था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. जिसके बाद से एक दूसरे पर तंज और टिप्पणियों के बाद दोनों पक्ष के लोगों को और ज्यादा भड़का दिया, उसका नतीजा कुछ ऐसा रहा कि एक पक्ष की भीड़ ने मंदिर में जाकर तोड़फोड़ मचा दी.
नफरत से भरी है उग्रवादियों की वीडियो मंदिर में तोड़फोड़ की एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर के बाहर काफी संख्या में उग्रवादी और पुलिस के जवान खड़े हैं. प्रदर्शन कर रहे लोग जमकर हो हल्ला भी मचा रहे हैं.
इतने में ही एक युवक मंदिर की बाहरी दीवार पर चढ़ता है और वहां लगे एक भगवा झंडे को उतार लेता है. जिसके बाद यह शख्स झंडे को नीचे की ओर झुका देता है. वीडियो में एक धार्मिक स्थल के बाहर की जा रही यह हरकत साफ बता रही है कि कितनी नफरत के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है.
पुलिस ने शुरू की जांच, 15 गिरफ्तार रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए अभी तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मेल्टन रोड पर धार्मिक स्थल के बाहर से भगवा झंडे को नीचे गिराने के मामले में पुलिस पूरी तरह अवगत है. यह घटना उस समय हुई, जब वहां मौजूद पुलिसकर्मी लोगों की भीड़ को रोकने की कोशिश कर रहे थे.
पुलिस ने इस बारे में कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और किसी भी तरह की हिंसा और अव्यवस्था को नहीं सहन किया जाएगा. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही घटना की वीडियो की भी अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है.
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में सभी चार आरोपियों को जमानत नहीं दी है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी. ब्रिटिश कोलंबिया की एक अदालत ने अपने आदेश में चारों आरोपियों को जरूरी हिरासत में रखने का आदेश दिया था. कोर्ट का कहना है कि मुकदमा शुरू होने तक सभी आरोपी हिरासत में रहेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने नए मिशन पर हैं. मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा देने वाले ट्रंप अब अमेरिका को ‘अखंड अमेरिका’ बनाने चले हैं. ऐसा वो सिर्फ कह नहीं रहे उनके पास इसके लिए पूरा प्लान तैयार है, जिसकी झलक उन्होंने हाल के बयानों में दिखाई है. ट्रंप ने मंगलवार को अपने ट्रुथ मीडिया पर अमेरिका का एक नया मैप शेयर किया जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.