बंदर ने दूसरी मंजिल से फेंकी ईंट, नीचे खरीदारी कर रहे शख्स के जा लगी और फिर...
Zee News
दिल्ली में बंदर एक शख्स की मौत की वजह बन गया. शख्स नीचे बाजार में खरीदारी कर रहा था, तभी दूसरी मंजिल पर बैठे बंदर ने एक ईंट नीचे फेंक दी जो सीधे शख्स के सिर में जा लगी और उसकी मौत हो गई. इससे पहले भी बंदरों से जुड़ी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
नई दिल्ली: बंदर (Monkey) की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, मकान की दूसरी मंजिल की छत पर बैठे बंदर ने एक ईंट (Brick) उठाकर नीचे फेंक दी, जो खरीदारी कर रहे शख्स को जा लगी और उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम मोहम्मद कुर्बान (Mohammad Kurbaan) है. यह घटना नई दिल्ली के नबी करीम इलाके में हुई.
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि बिल्डिंग के मालिक ने अपनी टंकी पर ईंट (Bricks) रखी हुईं थीं, ताकि बंदर ढक्कन न खोल पाएं. बंदरों का एक समूह जब वहां पहुंचा तो उन्होंने ईंट हटाना शुरू कर दिया. इस बीच एक बंदर ने ईंट उठाकर हवा में उछाल दी, जो नीचे मौजूद शख्स के सिर पर जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई.