फैन को रोता देखकर आतिफ असलम ने छोड़ा स्टेज, फिर हुआ ये
AajTak
म्यूजिक कॉन्सर्ट में फैंस अक्सर अपने फेवरेट आर्टिस्ट की एक झलक पाने को लेकर उत्साहित रहते हैं. वहीं इन म्यूजिक कॉन्सर्ट्स में छेड़खानी के केसेज भी आम बात रहे हैं. हाल ही में पॉप सेंसेशन आतिफ असलम के कॉन्सर्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ. वहीं परफॉर्मेंस के दौरान आतिफ के रिएक्शन ने कई फीमेल फैंस को हैरान कर दिया.
इस्लामाबाद में आतिफ असलम कॉन्सर्ट कर रहे थे इसी बीच भीड़ में से एक शख्स आतिफ की फीमेल फैन और उनके परिवार के साथ बदसलूकी करता नजर आया. जब आतिफ को यह बात पता चली तो उन्होंने रोती हुई उस फीमेल फैन को स्टेज पर बुलाया और समझाया. Pathetically organized Taste Plus festival in Islamabad. Advising people to not attend the rest of it because faida hi nae hai. Is no place safe anymore? Atif left midway cuz he couldn’t tolerate how the crowd was behaving. Someone misbehaved with a girl from crowd and she came to Atif Aslam and he left the concert ❤️. Respect👏#AtifAslam #TastePlus pic.twitter.com/IioJyOGoJC
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.
मैं रिटायर नहीं हो रहा... 24 घंटे में विक्रांत मैसी का यूटर्न, बोले- मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया
विक्रांत का कहना है कि सबने उनकी बात का गलत मतलब समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं. और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं. उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है. वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं. उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे.
छोटे पर्दे से अभिनय का आगाज करने वाले विक्रांत मैसी ने 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा. पहले 12th फेल ने उन्हें शोहरत के इम्तिहान में पास कराया और अब 'द साबरमती रिपोर्ट' ने बॉलीवुड की खिड़कियों से बाहर निकालकर राजनीतिक गलियारों में पहचान दिला दी. सोमवार को पीएम मोदी के लिए भी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. देखें...