प्रियंका गांधी का बड़ा वादा, UP में सरकार बनने पर लड़कियों को देंगी स्मार्टफोन और स्कूटी
Zee News
UP Assembly Election 2022: प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी विधान सभा चुनाव में महिलाओं को आकर्षित करने और वोट हासिल करने के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश इकाई की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने यूवी चुनाव से पहले बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने राज्य में पार्टी के सत्ता में आने पर लड़कियों को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया. देश की बेटी कहती है- अपनी मेहनत से शिक्षा की ताक़त से सही आरक्षण से मैं आगे-आगे बढ़ सकती हूँ!
उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मैं कुछ छात्राओं से मिली, उन्होंने कहा कि उन्हें पढ़ाई और सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है. मुझे खुशी है कि घोषणा पत्र समिति की सहमति से, इंटरमीडिएट पास करने वाली छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक पास करने वाली छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का यूपी कांग्रेस ने आज फैसला किया.' यूपी सिर्फ़ शुरुआत है।