पीएम मोदी बोले- मुझे 'तू' कहने वाला कोई नहीं, दोस्तों को बुलाया... पर उन्हें CM नजर आया!
AajTak
पीएम मोदी से सवाल पूछा गया कि आप बचपन में पढ़ने में कैसे थे? पीएम मोदी ने बिना लाग-लपेट कहा,
दोस्त हर उम्र में बनते हैं. लेकिन बचपन के दोस्त, असली दोस्त होते हैं... साथ खेलना, साथ पढ़ना. हर किसी की जिंदगी में ऐसे दोस्त होते हैं. हां, ये सभी सच है कि समय के साथ कुछ दोस्त कामयाबी की सीढ़ी चढ़कर बुलंदी पर पहुंच जाते हैं और कुछ सामान्य जिंदगी जीते हैं. लेकिन जब भी बचपन के दोस्त मिलते हैं, तो पुरानी यादें भी ताजा हो जाती हैं, लगता है कि फिर से बचपन लौट आया है.
दरअसल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बचपन की कुछ यादें एक पोडकास्ट में शेयर कीं. पीएम मोदी शेयर ट्रेडिंग एप जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में नजर आए. इस पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने प्रधानमंत्री को उनकी बचपन में ले जाने की कोशिश की. जिसके बाद पीएम मोदी ने बेहद भावुक कर देने वाली कहानी बताई. प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम हो या सीएम, दोस्त सबको चाहिए. वो भी बचपन का.
पीएम मोदी से सवाल पूछा गया कि आप बचपन में पढ़ने में कैसे थे? पीएम मोदी ने बिना लाग-लपेट कहा, "मैं एक बहुत ही सामान्य विद्यार्थी रहा, किसी भी प्रकार से नोटिस करने जैसा मेरे में कुछ नहीं था. लेकिन मेरे एक टीचर थे- बिरजी भाई चौधरी, उनको मेरे से काफी उम्मीदें थीं."
पीएम मोदी कहते हैं, "बिरजी भाई चौधरी एक दिन मेरे पिताजी मिलने गए और उनसे कहने लगे कि इसके अंदर बहुत टैलेंट है, हर चीज को बहुत जल्दी कैच कर लेता है. लेकिन ध्यान केंद्रित नहीं करता है, और फिर अपनी ही दुनिया में खो जाता है."
कंपीटिशन वाली पढ़ाई से दूर भागते थे पीएम मोदी बातों-बातों में पीएम मोदी ने कहा कि मैं कंपीटिशन वाली पढ़ाई से दूर रहता था. ज्यादा पढ़ने से भागता था. मन में रहता था कि ऐसे ही परीक्षा पास कर लूं. लेकिन और एक्टिविटीज में बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था. नई चीजों को तुरंत पकड़ लेना मेरा नेचर था.
निखिल कामथ का एक सवाल था कि क्या आप अपने बचपन के दोस्तों के टच में रहते हैं? इसका जवाब देते-देते पीएम मोदी बचपन की यादों में खो गए. वो कहते हैं, "मेरा केस थोड़ा विचित्र है. बहुत छोटी उम्र में घर छोड़ दिया. घर छोड़ा यानी सबकुछ छोड़ दिया. किसी से कोई कॉन्टेक्ट नहीं था. बहुत बड़ा गेप हो गया. किसी से कोई लेना-देना नहीं था. लगता था कि कोई मुझे क्यों पूछेगा, मेरी जिंदगी भी एक भटकते इंसान की तरह थी."
छत्तीसगढ़ में मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद अब एक और पत्रकार के परिवार को निशाना बनाया गया है. जमीन विवाद में आज तक के जिला रिपोर्टर संतोष कुमार टोपो के पूरे परिवार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. आरोपियों ने उनके माता-पिता और भाई को कुल्हाड़ी से काट दिया. यह विवाद जमीन पर खेती को लेकर शुरू हुआ था जिसने खूनी रूप ले लिया.
भारत में धीरे-धीरे HMPV वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. देश में अब तक इस वायरस के 12 मामले सामने आए हैं. चीन से शुरू हुए इस वायरस की जद में अब आसपास के कई देश भी आ गए हैं. ऐसे में इस वायरस का चीन में क्या असर हैं इस पर गौर करने की जरूरत है. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि चीन दावे कर रहा है कि इस समय अस्पतालों में जो मरीज भर्ती हैं, वे सामान्य फ्लू से जूझ रहे हैं. सामान्य फ्लू और एचएमपीवी के लक्षण लगभग एक जैसे ही होते हैं. ऐसे में चीन को लेकर भ्रम भी फैलाया जा रहा है.
2004 में कांग्रेस के भीतर गहरे मतभेद उभरकर सामने आए जब पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का निधन हुआ. उनके अंतिम संस्कार को लेकर विवाद छिड़ा, कांग्रेस और गांधी परिवार के बीच खटास सामने आई. परिवार की दिल्ली में अंतिम संस्कार की इच्छा के बावजूद, राव का अंतिम संस्कार हैदराबाद में हुआ, जिससे पार्टी में तनाव और बढ़ गया.
बीजेपी विधायक नितेश राणे ने विवादित बयान देते हुए कहा कि हम ईवीएम की वजह से चुनाव जीते हैं और हमने इस बात से कभी इनकार नहीं किया है, पर विपक्ष ईवीएम के मीनिंग को समझने में नाकाम रहा. इसका मतलब है एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला. वह हमेशा ईवीएम को दोष देते हैं. वे ईवीएम का मतलब नहीं समझते. उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि हाल के चुनावों में हिंदुओं ने किस संदर्भ में मतदान किया.
मुंबई में टॉयज ज्वेलर्स नामक कंपनी ने 13 करोड़ 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है, जिसमें कंपनी ने 6% साप्ताहिक रिटर्न का वादा कर निवेशकों से रुपये जमा कराए, लेकिन बाद में भुगतान रोक दिया. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इसे 1000 करोड़ रुपये तक का घोटाला बताया. पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद मामले की जांच आर्थिक अपराध विभाग को दी गई.