
पीएम मोदी बोले- मुझे 'तू' कहने वाला कोई नहीं, दोस्तों को बुलाया... पर उन्हें CM नजर आया!
AajTak
पीएम मोदी से सवाल पूछा गया कि आप बचपन में पढ़ने में कैसे थे? पीएम मोदी ने बिना लाग-लपेट कहा,
दोस्त हर उम्र में बनते हैं. लेकिन बचपन के दोस्त, असली दोस्त होते हैं... साथ खेलना, साथ पढ़ना. हर किसी की जिंदगी में ऐसे दोस्त होते हैं. हां, ये सभी सच है कि समय के साथ कुछ दोस्त कामयाबी की सीढ़ी चढ़कर बुलंदी पर पहुंच जाते हैं और कुछ सामान्य जिंदगी जीते हैं. लेकिन जब भी बचपन के दोस्त मिलते हैं, तो पुरानी यादें भी ताजा हो जाती हैं, लगता है कि फिर से बचपन लौट आया है.
दरअसल, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बचपन की कुछ यादें एक पोडकास्ट में शेयर कीं. पीएम मोदी शेयर ट्रेडिंग एप जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में नजर आए. इस पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने प्रधानमंत्री को उनकी बचपन में ले जाने की कोशिश की. जिसके बाद पीएम मोदी ने बेहद भावुक कर देने वाली कहानी बताई. प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम हो या सीएम, दोस्त सबको चाहिए. वो भी बचपन का.
पीएम मोदी से सवाल पूछा गया कि आप बचपन में पढ़ने में कैसे थे? पीएम मोदी ने बिना लाग-लपेट कहा, "मैं एक बहुत ही सामान्य विद्यार्थी रहा, किसी भी प्रकार से नोटिस करने जैसा मेरे में कुछ नहीं था. लेकिन मेरे एक टीचर थे- बिरजी भाई चौधरी, उनको मेरे से काफी उम्मीदें थीं."
पीएम मोदी कहते हैं, "बिरजी भाई चौधरी एक दिन मेरे पिताजी मिलने गए और उनसे कहने लगे कि इसके अंदर बहुत टैलेंट है, हर चीज को बहुत जल्दी कैच कर लेता है. लेकिन ध्यान केंद्रित नहीं करता है, और फिर अपनी ही दुनिया में खो जाता है."
कंपीटिशन वाली पढ़ाई से दूर भागते थे पीएम मोदी बातों-बातों में पीएम मोदी ने कहा कि मैं कंपीटिशन वाली पढ़ाई से दूर रहता था. ज्यादा पढ़ने से भागता था. मन में रहता था कि ऐसे ही परीक्षा पास कर लूं. लेकिन और एक्टिविटीज में बहुत बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था. नई चीजों को तुरंत पकड़ लेना मेरा नेचर था.
निखिल कामथ का एक सवाल था कि क्या आप अपने बचपन के दोस्तों के टच में रहते हैं? इसका जवाब देते-देते पीएम मोदी बचपन की यादों में खो गए. वो कहते हैं, "मेरा केस थोड़ा विचित्र है. बहुत छोटी उम्र में घर छोड़ दिया. घर छोड़ा यानी सबकुछ छोड़ दिया. किसी से कोई कॉन्टेक्ट नहीं था. बहुत बड़ा गेप हो गया. किसी से कोई लेना-देना नहीं था. लगता था कि कोई मुझे क्यों पूछेगा, मेरी जिंदगी भी एक भटकते इंसान की तरह थी."

खनौरी सीमा पर 200 किसानों को हिरासत में लिया गया है, जबकि शंभू सीमा पर लगभग 300 किसान मौजूद हैं, जिन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जा सकता है. किसानों और पुलिस के बीच झड़प के बाद, खनौरी सीमा और आसपास के संगरूर और पटियाला जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. इसके अलावा भी पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

Gurugram: शराब कारोबारी को गोलियों से भूना, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कनेक्शन, गैंगस्टर नरेश सेठी पर शक
गुरुग्राम में शराब कारोबारी बलजीत की हत्या के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं. गैंगस्टर नरेश सेठी ने शराब कारोबार में एकछत्र राज कायम रखने के लिए साजिश रची. पुलिस ने इस मामले में 20 हजार के इनामी शूटर टेक चंद उर्फ मोहित को गिरफ्तार किया है.

किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बुधवार को सातवें दौर की बातचीत हुई. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए. पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां बैठक में उपस्थित रहे.

नागपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है. मुख्य आरोपी फहीम खान सहित 51 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. औरंगजेब विवाद पर सियासत गरम है, जहां कुछ नेता इसे अप्रासंगिक बता रहे हैं तो कुछ इसे मराठी अस्मिता से जोड़ रहे हैं. देखें.