पीएम मोदी की तारीफ में गाया गाना, यू-ट्यूबर को पीटा… पाकिस्तान जिंदाबाद के लगवाए नारे
AajTak
घटना एक सरकारी गेस्ट हाउस के पास की है. यहां मोदी की प्रशंसा में एक गीत लिखने के लिए मेल्लाहल्ली गांव के रहने वाले रोहित कुमार नाम के एक युवक पर कुछ लोगों ने बेरहमी से हमला कर दिया. उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई और अपमानजनक कृत्य भी किया गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया.
मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में गाना गाने पर एक यू-ट्यूबर के साथ मारपीट की गई. इसके साथ ही उसके साथ अपमानजनक कृत्य भी किया गया. घटना एक सरकारी गेस्ट हाउस के पास की है. यहां मोदी की प्रशंसा में एक गीत लिखने के लिए मेल्लाहल्ली गांव के रहने वाले रोहित कुमार नाम के एक युवक पर कुछ लोगों ने बेरहमी से हमला कर दिया.
रोहित ने गेस्ट हाउस के पास एक साथी युवा के साथ अपना गीत शेयर किया था. मगर, उस समूह में शामिल कुछ लोगों को इस गाने पर आपत्ति थी. इसके बाद युवकों ने रोहित पर हमला कर दिया. साथ ही अपमानजनक कृत्य भी किया गया.
इतना ही नहीं, युवकों ने जबरन रोहित से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने को कहा. इस घटना के बाद नजरबाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और रोहित को बचाया. फिर बुरी तरह से घायल हो चुके पीड़ित रोहित को इलाज के लिए पुलिस अपने साथ ले गई.
यह भी पढ़ें- MCA छात्रा ने किया प्यार से इनकार, सिरफिरे ने कॉलेज कैम्पस में कर दी हत्या
यू-ट्यूबर रोहित ने बताई पूरी घटना
यू-ट्यूबर रोहित ने बताया कि मैंने पिछले हफ्ते पीएम मोदी की तारीफ में एक गाना जारी किया था. मैं अपने चैनल का लिंक साझा कर रहा था और सभी को इसे सब्सक्राइब करने के लिए कह रहा था. उनमें से एक लड़का सरकारी गेस्ट हाउस के पास से निकला. मुझे नहीं पता था कि वह मुस्लिम है. मैंने उनसे गाना देखने के लिए कहा और इसे शेयर करने और मेरे चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कहा.
दशकों की गुलामी से आजाद हुआ भारत अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रहा था. ऐसी स्थिति में भारत की उम्मीद भरी नजरें अमेरिका की तरफ थी. 1949 में प्रधानमंत्री नेहरू पहली बार अमेरिका के दौरे पर गए. भारत को आस थी कि दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क उनकी मदद करेगा लेकिन अमेरिका की ट्रूमैन सरकार को इसमें कोई खास दिलचस्पी नहीं थी.
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री का बेटा अपने दोस्तों के साथ चार्टर्ड फ्लाइट (chartered flight) से बैंकॉक (Bangkok) जा रहा था, लेकिन इस बारे में परिजनों को नहीं बताया था. इसके बाद पूर्व मंत्री ने फ्लाइट को आधे रास्ते से ही पुणे वापस बुलवा लिया. इस पूरे मामले में न केवल पुलिस बल्कि एविएशन अथॉरिटी तक को शामिल होना पड़ा.
मणिपुर सहित पूरे उत्तर-पूर्व में जातीय संघर्ष बेहद जटिल और गहराई से जड़ें जमाए हुए हैं. न तो बिरेन सिंह का इस्तीफा, न कोई नया मुख्यमंत्री और न ही केंद्र का सीधा हस्तक्षेप इस समस्या का कोई आसान समाधान निकाल सकता है. जब तक राज्य के हर जातीय, धार्मिक और भाषाई समुदाय की अपनी अलग पहचान को बनाए रखने की मानसिकता कायम रहेगी तब स्थाई शांति की बीत बेमानी ही होगी.
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आपकी सलाह हम मानते हैं. यही तरीका उधर वाले भी मान गए तो हम समझते हैं कि नड्डा साहब अपने सदस्यों को बड़ा कंट्रोल में रखा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वक्फ बिल पर हमारे अनेक सदस्यों ने डिसेंट नोट्स दिए हैं. उनको प्रॉसीडिंग से निकालना अलोकतांत्रिक है. VIDEO