पहले पिटाई, फिर युवक को नग्न कर जय श्री राम का नारा लगवाने का आरोप, मेरठ पुलिस ने बताया दुश्मनी का मामला
AajTak
पीड़ित के पिता आफताब ने बताया कि उनका बेटा गुलफाम मंगल पांडे नगर में मौजूद एक निजी शूटिंग रेंज में अभ्यास करता है. उस रात वो प्रेक्टिस के बाद घर लौट रहा था. आफताब ने आरोप लगाया कि गुलफाम को मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जबरन विक्टोरिया पार्क ले गए.
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां धर्म के नाम पर एक युवक के साथ दरिंदगी की गई. कुछ लोगों ने उस युवक की पिटाई की और उसे नग्न करके जय श्री राम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया. पीड़ित युवक के परिवार ने सोमवार को ये आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी. हालांकि, पुलिस ने युवक को नग्न करने और धार्मिक नारा लगवाने की बात से इनकार किया है.
मेरठ पुलिस इस मामले में अलग ही कहानी बयां कर रही है. पीटीआई के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि यह प्रथम दृष्टया दुश्मनी का मामला लगता है. यह घटना शनिवार रात करीब 8 बजे की है. पल्लवपुरम के सोफीपुर गांव में रहने वाला गुलफाम एक एथलीट शूटर है.
पीड़ित के पिता आफताब ने बताया कि उनका बेटा गुलफाम मंगल पांडे नगर में मौजूद एक निजी शूटिंग रेंज में अभ्यास करता है. उस रात वो प्रेक्टिस के बाद घर लौट रहा था. आफताब ने आरोप लगाया कि गुलफाम को मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जबरन विक्टोरिया पार्क ले गए.
आफताब के मुताबिक, पार्क में उन्होंने गुलफाम की पिटाई की और उसके कपड़े उतार दिए. इसके बाद उसे जय श्री राम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया. आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया. पीड़ित के परिवार ने दावा किया कि पिटाई और कपड़े उतारने के बाद गुलफाम बेहोश हो गया था.
हालांकि, पुलिस ने अब कपड़े उतारने और नारे लगाने के आरोपों से इनकार किया है. सिविल लाइन्स के एसएचओ महावीर सिंह ने कहा कि एफआईआर में पीड़ित को जय श्री राम का नारा लगाने के लिए मजबूर करने का कोई उल्लेख नहीं है. यह प्रथम दृष्टया युवकों के बीच दुश्मनी का मामला है.
सिविल लाइन्स के पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक तिवारी के मुताबिक, आफताब की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 324 (शरारत) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है,
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आ गए और BJP, शिवसेना-शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट ने मिलकर बहूमत का आंकड़ा पार कर लिया. बहूमत भी आ गया है और नई सरकार की तैयारी शुरु हो गई है. हालांकि महाराष्ट्र में सीएम फेस को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. संस्पेंस अभी भी बरकरार है. कल इन सबके बीच एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. एकनाथ शिंदे को फिर से शिवसेना विधायक दल का नेता चुना. शिवसेना विधायकों ने मांग की कि एकनाथ शिंदे को फिर से महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाए.