पटना में रिलीज हुआ 'पुष्पा 2' का ट्रेलर, क्यों अल्लू अर्जुन ने चुना ये शहर? खेला बड़ा दांव
AajTak
को-स्टार रश्मिका मंदाना भी अल्लू अर्जुन के साथ पटना पहुंची हैं. पटना के गांधी मैदान में ट्रेलर कुछ ही मिनटों में रिलीज होने वाला है. समय है 6 बजकर 3 मिनट. आखिर यही टाइम और पटना शहर ही अल्लू ने अपनी फिल्म के ट्रेलर रिलीज के लिए क्यों चुना है.
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के लिए 17 नंबर का दिन खास है. पटना, बिहार में अल्लू अपनी फिल्म 'पुष्पा : द रूल' का ट्रेलर लॉन्च कर रहे हैं. बड़े बजट में बनी इस फिल्म से अल्लू को काफी उम्मीदें हैं. हों भी क्यों न, आखिर लोगों ने इस फिल्म को इतना प्यार जो दिया था.
को-स्टार रश्मिका मंदाना भी अल्लू अर्जुन के साथ पटना पहुंची हैं. पटना के गांधी मैदान में ट्रेलर कुछ ही मिनटों में रिलीज होने वाला है. समय है 6 बजकर 3 मिनट. आखिर यही टाइम और पटना शहर ही अल्लू ने अपनी फिल्म के ट्रेलर रिलीज के लिए क्यों चुना है. इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है.
क्यों पटना में हो रहा ट्रेलर रिलीज? 'पुष्पा 2' को बड़ी फिल्म बनाने के लिए जरूरी है कि मेकर्स उस भीड़ को भी जमकर थिएटर्स तक खींच सकें, जो हिंदी फिल्मों को बड़ा बनाने वाली मास ऑडियंस है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में बहुत सारे छोटे शहर और कस्बे ऐसे हैं जहां लोग साल में आने वाली गिनी चुनी मास फिल्मों का इंतजार करते हैं. और 'पुष्पा 2' ऐसी ऑडियंस के लिए परफेक्ट फिल्म है.
'पुष्पा' की देसी हिंदी ऑडियंस में पॉपुलैरिटी एक बड़ा फैक्टर है, जिसे मेकर्स 'पुष्पा 2' के लिए पूरी तरह इस्तेमाल करना चाहेंगे. 'पुष्पा 1: द राइज' ने बिहार और यूपी के सिंगल स्क्रीन्स में शानदार बिजनेस किया था. अगर आपको याद हो तो फिल्म के गाने 'श्रीवल्ली' का एक रीजनल सिंगर ने भोजपुरी वर्जन भी गाया था, जो रातोंरात जबरदस्त हिट हो गया था.
हाल ही में RRR स्टार राम चरण ने भी अपनी अगली फिल्म 'गेम चेंजर' का टीजर लॉन्च इवेंट लखनऊ में किया था. मगर पटना जैसी ठेठ देसी हिंदी मार्किट में, साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'पुष्पा 2' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट, अल्लू अर्जुन की तरफ से ऑडियंस को सीधा मैसेज है- 'आपको एंटरटेनमेंट देने के लिए मैं बैठा हूं'.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.
'द साबरमती रिपोर्ट' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म '12वीं फेल' जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने कामकाजी दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है.
इस वक्त एक फिल्म की खूब चर्चा है. इस फिल्म का नाम है द साबरमती रिपोर्ट. शुक्रवार को रिलीज ये फिल्म गोधरा कांड पर बनी है. इस फिल्म में 12वीं फेल से छा जाने वाले विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की है.