पंजाबी से गुजराती, साउथ से हॉलीवुड तक... वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जमकर चली सिनेमा की पार्टी, बॉलीवुड ने कर दी मिस!
AajTak
इंडियन थिएटर्स ने लॉकडाउन के बाद से ऐसा शानदार वीकेंड नहीं देखा था, जैसे ये वीकेंड रहा. गुजराती हो या मराठी, तमिल हो या तेलुगू... लगभग हर बड़ी इंडियन इंडस्ट्री की फिल्मों ने इस वीकेंड सॉलिड कमाई की. ऊपर से हॉलीवुड की तीन फिल्मों ने धमाल मचाया. इस पार्टी से एक ही बड़ी इंडस्ट्री मिसिंग रही- बॉलीवुड.
भारत के सिनेमा फैन्स के लिए लंबे समय बाद एक ऐसा वीकेंड आया जब थिएटर्स में जमकर ऑप्शन मौजूद थे. बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई दो नई हॉलीवुड फिल्में 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी' क्या धमाल मचा रही हैं, ये तो आपको पता चल ही गया होगा. खासकर, डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कमाई कर रही है जो इस साल की कई हिट बॉलीवुड फिल्में नहीं कर पाईं. 'बार्बी' भी अपनी जगह बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कलेक्शन कर रही है. लेकिन सिर्फ ये दोनों फिल्में ही नहीं हैं, जिन्होंने इस वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर माहौल जमाया.
इंडिया की ऑलमोस्ट हर बड़ी इंडस्ट्री की फिल्मों ने इस वीकेंड थिएटर्स में खूब भीड़ जुटाई. साउथ में जहां तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई की. वहीं, नॉर्थ में पंजाबी इंडस्ट्री को अपनी पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म मिली. गुजराती इंडस्ट्री की नई रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की और मराठी की एक फिल्म ने, इस वीकेंड भी धमाकेदार कलेक्शन करना जारी रखा. आइए बताते हैं उन सारी फिल्मों के बारे में जिन्होंने इस वीकेंड जनता को एंटरटेन किया...
हॉलीवुड बीते शुक्रवार हॉलीवुड की दो नई फिल्में रिलीज हुईं- ओपेनहाइमर और बार्बी. क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में ऑलमोस्ट 49 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथी ही रिलीज हुई, मार्गो रॉबी स्टारर 'बार्बी' ने भी इंडिया में सॉलिड कमाई की. रविवार को 7.15 करोड़ रुपये के साथ, भारत में फिल्म का वीकेंड कलेक्शन लगभग 19 करोड़ हो गया है.
हॉलीवुड की दोनों ताजा रिलीज से पहले, 12 जुलाई को रिलीज हुई टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 7', दूसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर रही है. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मिलाकर फिल्म ने 12 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. तीनों फिल्मों की कमाई जोड़ दें तो हॉलीवुड ने वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. तेलुगू 14 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म 'बेबी' भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. लिमिटेड बजट में बनी इस फिल्म में विजय देवेराकोंडा के भाई, आनंद देवेराकोंडा का लीड रोल है. उनके साथ वैष्णवी चैतन्य और विराज अश्विन भी हैं. पहले वीकेंड में ऑलमोस्ट 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरा हफ्ता भी 'बेबी' के लिए अच्छी कमाई लेकर आया है. बीते 3 दिनों में फिल्म ने लगभग 14 करोड़ रुपये कमाए. यानी 'बेबी' बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे वीकेंड में, ऑलमोस्ट पहले वीकेंड के बराबर कलेक्शन किया है.
तमिल तमिल इंडस्ट्री के यंग स्टार्स में से एक शिवा कार्तिकेयन की फिल्म 'मावीरन', 14 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर ऑलमोस्ट 40 करोड़ रुपये कमा चुकी इस फिल्म को, दूसरे हफ्ते में भी ठीकठाक ऑडियंस मिली. 'मावीरन' ने बीते वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर करीब 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब 10 दिन में शिवा कार्तिकेयन की फिल्म का इंडिया कलेक्शन ऑलमोस्ट 48 करोड़ रुपये हो चुका है.
कन्नड़ पिछले साल आई तूफानी ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' के बाद से कन्नड़ सिनेमा को कोई बड़ी हिट नहीं मिली है. इस साल मई में आई बेहद कम बजट की फिल्म 'डेयरडेविल मुस्तफा' ही इस साल कन्नड़ सिनेमा के लिए कुछ राहत की सांस लेकर आई थी. अब एक और कम बजट फिल्म Hostel Hudugaru Bekagiddare कन्नड़ इंडस्ट्री की उम्मीद बनकर आई है. 'ओपेनहाइमर' और 'बार्बी' जैसी बड़ी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर होते हुए भी ये फिल्म दमदार कमाई कर रही है.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.