नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित दिग्गज बैंकर एन वाघुल, ICICI बैंक की बदल दी थी तस्वीर
AajTak
एन. वाघुल ने आईसीआई बैंक (ICICI) के चेयरमैन के तौर पर साल 1985 में राजीव गांधी की सरकार के समय में कार्यभार संभाला था. इन्होंने प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक को एक नए मुकाम पर पहुंचाया.
भारत के पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से अपने सफर की शुरूआत करने वाले और मात्र 44 साल की उम्र में सबसे युवा के तौर पर चेयरमैन की कुर्सी पर बैठने वाले नारायणन वाघुल का 18 मई को 88 साल की उम्र में निधन हो गया. वो पिछले दो दिनों से नाजुक हालत में चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर थे. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अचानक गिरने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी और बेटा हैं.
बदल दी थी ICICI बैंक की तस्वीर एन. वाघुल ने आईसीआई बैंक (ICICI) के चेयरमैन के तौर पर साल 1985 में राजीव गांधी की सरकार के समय में कार्यभार संभाला था. इन्होंने प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक को एक नए मुकाम पर पहुंचाया. आईसीआई बैंक (ICICI) बैंक ने जो मानक स्थापित किया, उसमें उनका बहुत बड़ा योगदान था. साल 1994 आईसीआई (ICICI) कोइ बैंक के तौर पर मान्यता दिलाने में भी इनका बहुत बड़ा योगदान था.
2010 में मिला था पद्म भूषण राजीव गांधी के शासनकाल में वाघुल को ICICI Bank का हेड बनने के लिए कहा गया था. इन्हें साल 2010 में ट्रेड और इंडस्ट्री कैटेगरी में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. साल 2023 में नारायणन वाघुल ने 'रिफ्लेक्शन्स' नाम से अपना संस्मरण जारी किया था, जिसमें भारत के फाइनेंस सेक्टर में कई दशकों तक फैले उनके अनुभवों का एक विवरण था.
आनंद महिंद्रा हुए भावुक महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आज, मैं भारतीय बैंकिंग के भीष्म पितामह एन. वाघुल, जिनका आज सुबह निधन हो गया, के लिए शोक व्यक्त करता हूं. मैं न केवल भारतीय व्यवसाय के दिग्गज के लिए शोक मनाता हूं, बल्कि मेरे अब तक के सबसे प्रेरणादायक और उदार लोगों में से एक रहे हैं.
आरबीआई गवर्नर ने भी जताया शोक आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एन.वाघुल के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. एक दूरदर्शी व्यक्ति ने भारत के फाइनेंस सेक्टर में बहुत बड़ा योगदान दिया. उनके साथ हर बातचीत ताजा है. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले.
गौरतलब है कि इन्होंने कुछ और कंपनियों के साथ काम किया. बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के भी ये सबसे युवा चेयरमैन बने थे. बाद में ये विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल और मित्तल स्टील जैसी कंपनियों में बड़े पर पर रहे.
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का त्योहार धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. पुराणों के अनुसार, इस दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनिदेव से मिलने आते हैं, जो मकर राशि के स्वामी हैं. यह त्योहार पिता और पुत्र के बीच एक स्वस्थ रिश्ते का प्रतीक है. मकर संक्रांति भगवान विष्णु की असुरों पर विजय के प्रतीक के रूप में मनाई जाती है. इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी.
BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है और मांगें पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. छात्र संगठनों के समर्थन से यह आंदोलन और भी व्यापक हो गया है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी परीक्षा रद्द करने की मांग की है.
एक कार्यक्रम में आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह बहस गलत दिशा में जा रही है. यह घंटों की गिनती नहीं होनी चाहिए, बल्कि काम के आउटपुट पर होनी चाहिए. चाहे 40 घंटे हो या 90 घंटे, सवाल यह है कि आप क्या आउटपुट दे रहे हैं? अगर आप घर पर परिवार या दोस्तों के साथ समय नहीं बिता रहे, पढ़ नहीं रहे या सोचने का समय नहीं है, तो सही फैसले कैसे लेंगे?
इन्वेस्टर और एंटरप्रेन्योर विनीत ने शादी में लड़की वालों की तरफ से लड़कों की हैसियत जांचने की प्रक्रिया पर अपनी राय रखी है. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि कई बार लड़की वालों की तरफ से लड़के से ऐसी उम्मीदें की जाती हैं, जो अव्यवहारिक होती हैं, जैसे हाई सैलरी, घर और कार. एक 28 साल का लड़का, जिसने बस अपना करियर शुरू किया है, वह भला यह सब कैसे करेगा? यह कोई सोचता ही नहीं.