
धवन, धोनी, सहवाग और गंभीर... भारत के इन दिग्गज खिलाड़ियों ने की रनों की बारिश, पर पूरी नहीं हो पाई ये ख्वाहिश!
AajTak
शिखर धवन उन भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्हें विदाई मैच नसीब नहीं हो सका. हर क्रिकेटर की ख्वाहिश होती है कि वो फैन्स के सामने अपना आखिरी मैच खेलकर यादगार विदाई ले. वैसे किसी खिलाड़ी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई के लिए कोई खास मानक नहीं बने हैं.
स्टार भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया गया था. 38 साल ks धवन ने भारत के लिए अपना मुकाबला दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. उसके बाद वो टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के साथ ही धवन अब उन भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्हें विदाई मैच नसीब नहीं हुआ.
एक क्रिकेटर को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए कड़ा अभ्यास और संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे में उसकी ख्वाहिश होती है कि वो फैन्स के सामने ही देश के लिए अपना आखिरी मैच खेलकर यादगार विदाई ले. किसी खिलाड़ी की इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई के लिए कोई खास मानक नहीं बने हैं. लेकिन फिर भी प्रशंसकों का भी यह सपना होता है कि वो अपने पसंदीदा खिलाड़ी को आखिरी बार मैदान पर खेलते देखें और उसे शानदार विदाई दे सकें. धवन की तरह ही ऐसे कई भारतीय क्रिकेटर्स रहे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में हजारों रन बनाए, लेकिन विदाई मैच नसीब नही हुआ. आइए जानते हैं ऐसे ही छह दिग्गजों के बारे में...
1. महेंद्र सिंह धोनी: लिस्ट में 'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी का भी नाम शामिल है, जो भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माने जाते हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को तीन आईसीसी खिताब दिलवाए. उन्होंने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन वह ओडीआई और टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने रहे.
उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच वर्ल्ड कप 2019 के दौरान खेला था. फिर 15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. महेंद्र सिंह धोनी ने 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए. धोनी सबसे सफल भारतीय विकेटकीपर हैं. उन्होंने टेस्ट में 294, वनडे में 444 और टी20 में 91 शिकार किए.
2. वीरेंद्र सहवाग: टीम इंडिया के इस ओपनर बल्लेबाज के विस्फोटक अंदाज का हर कोई मुरीद था. विपक्षी गेंदबाजों की लेंथ और लाइन को बिगाड़ने में सहवाग का जवाब नहीं था. सहवाग टेस्ट मैचों में दो तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके बावजूद उन्हें विदाई मैच नसीब नहीं हुआ. उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. 2015 में अपने जन्मदिन के मौके पर सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वीरेंद्र सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 104 टेस्ट मैच और 251 वनडे मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक की बदौलत 8586 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में सहवाग के नाम 8273 रन दर्ज हैं, जिसमे 15 शतक और 38 अर्धशतक शामिल रहे.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.