'द साबरमती रिपोर्ट' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत, विक्रांत मैसी की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने
AajTak
पहले दिन फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली. फिर भी ये विक्रांत मैसी की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करने वाली पिक्चर बन गई है.
विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' रिलीज के पहले से चर्चा का विषय बनी हुई है. ये फिल्म गोधरा की साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग के बहुत ही संवेदनशील मुद्दे को उठाती है. रिलीज के बाद विक्रांत मैसी की फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले थे. अब इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
विक्रांत की फिल्म ने कमाए इतने
पहले दिन फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली. फिर भी ये विक्रांत मैसी की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करने वाली पिक्चर बन गई है. फिल्म ने पहले दिन 1.69 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 'द साबरमती रिपोर्ट' को 16.74% ऑक्यूपेंसी रिलीज के पहले दिन मिली थी. ये कलेक्शन विक्रांत की पिछली सुपरहिट फिल्म '12वीं फेल' के पहले दिन के कलेक्शन से काफी ज्यादा है. '12वीं फेल' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.10 करोड़ रुपये कलेक्शन किया था.
एक ठीकठाक शुरुआत के साथ उम्मीद की जा रही हैं कि 'द साबरमती रिपोर्ट' एक मध्यम बजट वाली फिल्म के तौर पर आगे बेहतरीन कलेक्शन कर सकती है. दिवाली के दौरान रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों- 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के साथ विक्रांत की नई फिल्म का मुकाबला होगा. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में 'द साबरमती रिपोर्ट' बॉक्स ऑफिस पर खुद को साबित कर पाती है या नहीं.
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी के साथ राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम रोल निभाए हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर धीरज सरना ने बनाया है. शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म को दुनियाभर में जी स्टूडियोज ने रिलीज किया है.
रिलीज के पहले से ही 'द साबरमती रिपोर्ट' सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में 27 फरवरी 2002 में हुए गोधरा कांड को दिखाया गया है. इस दिन अयोध्या से चली साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों में आग लगा दी गई थी, जिसमें 59 यात्री जिंदा जल गए थे. इस आग कैसे लगी, क्या ये एक हादसा था या साजिश, इसी सवाल का जवाब फिल्म में विक्रांत मैसी का किरदार समर कुमार ढूंढ रहा है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.
'द साबरमती रिपोर्ट' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म '12वीं फेल' जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने कामकाजी दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है.
इस वक्त एक फिल्म की खूब चर्चा है. इस फिल्म का नाम है द साबरमती रिपोर्ट. शुक्रवार को रिलीज ये फिल्म गोधरा कांड पर बनी है. इस फिल्म में 12वीं फेल से छा जाने वाले विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की है.