दिल्ली में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव, सर्दी में बादल बरसने से बढ़ेगी ठिठुरन! जानें IMD का ताजा अपडेट
AajTak
देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही रुक-रुककर बूंदाबांदी हो रही है, जिससे कंपकंपी वाली ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज की बारिश एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हो रही है. वहीं, 26 दिसंबर से दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों शीतलहर की चपेट में है. वही, दिल्ली में आज सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही है और आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. मौसम के अचानक बदलने से दिल्ली में कंपकंपी वाली ठंड महसूस की जा रही है. दिल्ली में बदली मौसम की चाल मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज बूंदाबांदी और बारिश एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हो रही है, जिसमें ज्यादातर जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी ही होगी. वहीं, आज बहुत तेज बारिश होने की संभावना नहीं है. लेकिन पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा 26 दिसंबर की शाम से एक बड़ा सिस्टम दिल्ली में एक्टिव होगा, जो 28 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम की सबसे अधिक बारिश दे सकता है.
IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज पूरे दिन बूंदाबांदी के हालात बने रहेंगे और घने बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, 24 और 25 दिसंबर को दिल्ली में घना कोहरा छा सकता है. उसके बाद 26 दिसंबर से फिर से बारिश का दौर शुरू होगा, जो 28 दिसंबर तक जारी रहने की आशंका है. वहीं, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली के इन इलाकों में बरसेंगे बादल आईएमडी के अनुसार, आज दिल्ली-NCR के कई इलाकों सफीदों, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, लोहारू में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
इसके साथ ही फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, नारनौल (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा (यूपी) पिलानी (राजस्थान) कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, फतेहाबाद, राजौंद, असंध, बरवाला, आदमपुर, हिसार, सिवानी, सोहना, रेवाडी (हरियाणा) गंगोह, हस्तिनापुर (यूपी) सिधमुख, सादुलपुर, भिवाड़ी में हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है. अगले 2 घंटों के दौरान झुंझुनू (राजस्थान) में बारिश की संभावना है. देश के उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखा जा रहा है.
लखनऊ के इंडियन ओवरसीज़ बैंक में 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी हुई. यूपी डीजीपी ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. पुलिस ने 24 घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक एनकाउंटर में घायल हुआ. चार आरोपी अभी फरार हैं. वहीं अगर इन लॉकरों से चोरी की घटना घटती हैं तो जानिए रिज़र्व बैंक के नियम क्या कहते हैं? देखें VIDEO
जर्मनी में ऐन त्योहार से पहले एक शख्स ने क्रिसमस बाजार में गाड़ी घुसा दी. हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों घायल हैं. हमलावर सऊदी अरब से है. जर्मन मीडिया के मुताबिक, अटैकर ने कार किराए पर लेकर घटना को अंजाम दिया. ये लोन वुल्फ अटैक है, जिसमें अकेला शख्स आतंकी हमला करता है. अटैक अक्सर किसी विचारधारा से प्रेरित होता है.