'पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस भेजें...' बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने भारत से की मांग
AajTak
बांग्लादेश ने भारत को अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना को वापस भेजने के लिए
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सलाहकार डॉ. तौहीद हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश सरकार ने आधिकारिक तौर पर भारत सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस भेजने की मांग की है. हुसैन ने आज मंत्रालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश ने भारत सरकार को एक "नोट वर्बल" भेजा है, जिसमें देश में न्यायिक प्रक्रिया का सामना करने के लिए हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की गई है.
बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद 77 वर्षीय हसीना 5 अगस्त को भारत आ गई थी और तब से वह भारत में ही निर्वासन के तहत रह रही हैं. ढाका स्थित अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने हसीना और कई पूर्व कैबिनेट मंत्रियों, सलाहकारों और सैन्य और अधिकारियों के खिलाफ "मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार" के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें: शेख हसीना के खिलाफ आरोपों की जांच की समय सीमा बढ़ी, बांग्लादेशी ट्रिब्यूनल का फैसला
भारत सरकार को भेजा संदेश
विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने अपने कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, "हमने भारत सरकार को एक "नोट वर्बल" (राजनयिक संदेश) भेजा है, जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश न्यायिक प्रक्रिया के लिए उन्हें वापस चाहता है."
इससे पहले सुबह गृह सलाहकार जहांगीर आलम ने कहा कि उनके कार्यालय ने अपदस्थ प्रधानमंत्री के भारत से प्रत्यर्पण की सुविधा के लिए विदेश मंत्रालय को एक पत्र भेजा है.
इन दिनों कुर्सी तक पहुंचने की कुंजी महिला सम्मान राशि बन चुकी है. एमपी से लेकर महाराष्ट्र और महाराष्ट्र से लेकर झारखंड तक जीत के इस नये फॉर्मूले को दिल्ली में अब केजरीवाल ने आजमाया है. केजरीवाल ने चुनाव में जीतने के बाद महिलाओं को 2100 रुपये महीने देने वाली योजना की घोषणा की है. उधर बीजेपी और कांग्रेस इन वादों को भी जुमला बता रही है कि जब पंजाब में महिलाओं को आजतक पैसे नहीं मिले तो दिल्ली में कैसे मिल पाएंगे. सीधे खाते में पैसे का वादा क्या जीत की गारंटी है? देखें दंगल.
केंद्र सरकार ने अब नो डिटेंशन पॉलिसी को खत्म करने का फैसला किया है. इस पॉलिसी के हटने के बाद क्या स्कूली शिक्षा बेहतर होगी. क्या इससे बच्चों को परीक्षा में फेल करना आसान होगा. इससे स्कूली शिक्षा कितनी बदल जाएगी. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि इस पॉलिसी के हटने के बाद स्कूली शिक्षा पर क्या असर देखने को मिलेगा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने राज्य में हो रही मुठभेड़ों पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में होने वाली मुठभेड़ें आमने-सामने की नहीं होतीं और इनमें पुलिस कभी घायल नहीं होती. पांडे ने सवाल किया कि यूपी में सिर्फ गोली मारकर पैर तोड़ने वाले एनकाउंटर ही क्यों होते हैं? देखें VIDEO
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए अब 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. अब कक्षा 5 और 8 में वार्षिक परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण कर दिया जाएगा. असफल छात्रों को दो महीने के भीतर दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा, लेकिन अगर वे दोबारा असफल होते हैं, तो उन्हें पदोन्नत नहीं किया जाएगा. स्कूल 8वीं कक्षा तक किसी छात्र को निष्कासित नहीं करेगा.