'आज की डुप्लीकेट कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे फर्जी गांधी', केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का गांधी परिवार पर निशाना
AajTak
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा,
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा कांग्रेस पार्टी नकली गांधीवादियों के नेतृत्व वाली 'डुप्लीकेट कांग्रेस' है. उन्होंने कहा कि वे महात्मा गांधी के समय की पार्टी के उत्तराधिकारी नहीं हैं.
कर्नाटक के हुबली में एक कार्यक्रम के दौरान जोशी ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा बेलगावी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन के शताब्दी समारोह के लिए सरकारी धन का इस्तेमाल किया जा रहा है. 1924 में बेलगावी में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 39वां अधिवेशन महात्मा गांधी की अध्यक्षता वाला एकमात्र कांग्रेस अधिवेशन था. शताब्दी समारोह 26 और 27 दिसंबर को बेलगावी में आयोजित किया जाएगा.
आज की कांग्रेस नकली है: जोशी
जोशी ने कहा, "आज की कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के समय की कांग्रेस पार्टी की उत्तराधिकारी नहीं है. अब जो है वह नकली कांग्रेस है और नकली गांधी (सोनिया और राहुल गांधी का जिक्र करते हुए) हैं." पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि समारोह के लिए बेलगावी में हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (HESCOM) द्वारा हजारों रुपये खर्च किए जा रहे हैं और सजावटी लाइट की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें: फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी, संबित पात्रा बोले- गांधी परिवार ढोता रहा है तुष्टिकरण का बैग
उन्होंने कहा, "पूरी तरह से सरकारी पैसा खर्च किया जा रहा है. महात्मा गांधी की कांग्रेस से आपका क्या रिश्ता है? आपकी कांग्रेस नकली कांग्रेस है. कई बार टूटकर कांग्रेस खराब हो गई है. अब जो है वह चोरों का समूह है. आप गांधी नकली गांधी हैं. नकली गांधी की नकली कांग्रेस पर सरकारी पैसा क्यों खर्च किया जा रहा है? इसे तुरंत रोका जाना चाहिए और खर्च किए गए पैसे को सार्वजनिक किया जाना चाहिए और कांग्रेस पार्टी को पैसे का भुगतान करना चाहिए,"
इन दिनों कुर्सी तक पहुंचने की कुंजी महिला सम्मान राशि बन चुकी है. एमपी से लेकर महाराष्ट्र और महाराष्ट्र से लेकर झारखंड तक जीत के इस नये फॉर्मूले को दिल्ली में अब केजरीवाल ने आजमाया है. केजरीवाल ने चुनाव में जीतने के बाद महिलाओं को 2100 रुपये महीने देने वाली योजना की घोषणा की है. उधर बीजेपी और कांग्रेस इन वादों को भी जुमला बता रही है कि जब पंजाब में महिलाओं को आजतक पैसे नहीं मिले तो दिल्ली में कैसे मिल पाएंगे. सीधे खाते में पैसे का वादा क्या जीत की गारंटी है? देखें दंगल.
केंद्र सरकार ने अब नो डिटेंशन पॉलिसी को खत्म करने का फैसला किया है. इस पॉलिसी के हटने के बाद क्या स्कूली शिक्षा बेहतर होगी. क्या इससे बच्चों को परीक्षा में फेल करना आसान होगा. इससे स्कूली शिक्षा कितनी बदल जाएगी. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि इस पॉलिसी के हटने के बाद स्कूली शिक्षा पर क्या असर देखने को मिलेगा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने राज्य में हो रही मुठभेड़ों पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में होने वाली मुठभेड़ें आमने-सामने की नहीं होतीं और इनमें पुलिस कभी घायल नहीं होती. पांडे ने सवाल किया कि यूपी में सिर्फ गोली मारकर पैर तोड़ने वाले एनकाउंटर ही क्यों होते हैं? देखें VIDEO
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए अब 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. अब कक्षा 5 और 8 में वार्षिक परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण कर दिया जाएगा. असफल छात्रों को दो महीने के भीतर दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा, लेकिन अगर वे दोबारा असफल होते हैं, तो उन्हें पदोन्नत नहीं किया जाएगा. स्कूल 8वीं कक्षा तक किसी छात्र को निष्कासित नहीं करेगा.