जम्मू-कश्मीर: अपनी ही पार्टी में क्यों घिर गए हैं उमर अब्दुल्ला? NC सांसद ने किया CM आवास पर धरने का ऐलान
AajTak
जम्मू कश्मीर में सरकार गठन के सौ दिन भी नहीं हुए हैं कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपनी ही पार्टी में घिरते नजर आ रहे हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद सैयद आगा रुहुल्ला मेहदी ने सीएम आवास के बाहर धरने का ऐलान किया है. जानिए पूरा मामला क्या है?
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को सत्ता पर काबिज हुए अभी सौ दिन भी नहीं हुए हैं और वह अपनी ही पार्टी में घिरते नजर आ रहे हैं. श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रोहुल्ला मेहदी ने श्रीनगर के गुपकार रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर आज धरने का ऐलान किया है. अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ अपने ही मुख्यमंत्री के आवास के बाहर सांसद के प्रदर्शन की वजह आरक्षण नीति से संबंधित मुद्दा है. हालिया विधानसभा चुनाव में भी उमर अब्दुल्ला की पार्टी ने आरक्षण नीति को मुद्दा बनाया था.
आरक्षण नीति का मसला जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है. ऐसे में अपने ही सांसद के खुलकर इस आंदोलन में शामिल हो जाने, सीएम हाउस के बाहर धरना देने से उमर अब्दुल्ला और उनकी सरकार पर आरक्षण नीति को लेकर दबाव बढ़ गया है. मेहदी ने नवंबर महीने में ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में सरकार को कुछ वक्त देने की अपील करते हुए कहा था कि हमारी दो बार सीएम से बात हुई है. 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक संसद सत्र में शामिल होकर मुझे आ जाने दीजिए.
यह भी पढ़ें: CM उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह से की मुलाकात, J-K के स्टेटहुड समेत कई मुद्दों पर की चर्चा
नेशनल कॉन्फ्रेंस के फायरब्रांड सांसद ने पिछले महीने ही सीएम हाउस के बाहर धरना देने के संकेत दे दिए थे. मेहदी के धरने को लेकर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि विरोध-प्रदर्शन लोकतांत्रिक अधिकार है. उन्होंने साथ ही ये भी स्पष्ट किया है कि इस मुद्दे को न तो दबाया गया है और ना ही अनदेखा किया गया है. सरकार वही कर रही है जो कोई भी जिम्मेदार सरकार करेगी. सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में हमने इसके सभी पहलुओं की जांच करने की प्रतिबद्धता जताई थी और इसके लिए कैबिनेट की एक उप कमेटी का गठन किया गया है जो अब काम शुरू करने की प्रक्रिया में है.
यह भी पढ़ें: 'जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित, सुरक्षा की जिम्मेदारी LG की', आतंकी हमलों पर बोले CM उमर
सीएम ने यह भी कहा है कि आरक्षण नीति को हाल ही में जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. जब सभी कानूनी विकल्प समाप्त हो जाएंगे तो निश्चित रूप से हम किसी भी निर्णय को मानने के लिए बाध्य होंगे. अब सवाल ये भी है कि आखिर आरक्षण नीति से जुड़ा ये पूरा मामला क्या है जिससे सीएम उमर अब्दुल्ला को अपनी ही पार्टी के सांसद के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते गुरुवार की सुबह लोकायुक्त टीम ने पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापा मारकर करोड़ों रुपये जब्त किए तो वहीं उसी दिन आयकर विभाग ने जंगल में एक लावारिस कार से 52 किलो वजनी 40 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किटों समेत 10 करोड़ रुपये नगद बरामद किए. लोकायुक्त और इनकम टैक्स के इन 2 अलग-अलग छापों में सबसे बड़ी समानता एक 'काला बैग' है. देखें ये रिपोर्ट
लखनऊ के इंडियन ओवरसीज़ बैंक में 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी हुई. यूपी डीजीपी ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. पुलिस ने 24 घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक एनकाउंटर में घायल हुआ. चार आरोपी अभी फरार हैं. वहीं अगर इन लॉकरों से चोरी की घटना घटती हैं तो जानिए रिज़र्व बैंक के नियम क्या कहते हैं? देखें VIDEO
जर्मनी में ऐन त्योहार से पहले एक शख्स ने क्रिसमस बाजार में गाड़ी घुसा दी. हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों घायल हैं. हमलावर सऊदी अरब से है. जर्मन मीडिया के मुताबिक, अटैकर ने कार किराए पर लेकर घटना को अंजाम दिया. ये लोन वुल्फ अटैक है, जिसमें अकेला शख्स आतंकी हमला करता है. अटैक अक्सर किसी विचारधारा से प्रेरित होता है.