दिल्ली चुनाव में 'MP फॉर्मूला'! बड़े नेताओं को उतारने की तैयारी में बीजेपी, इसी हफ्ते आ सकती है पहली लिस्ट
AajTak
दिल्ली में सत्ता का सूखा समाप्त कराने की कोशिश में जुटी बीजेपी इस बार मध्य प्रदेश वाला विजयी फॉर्मूला आजमाने की तैयारी में है. बीजेपी इस बार दिल्ली की सियासत के बड़े चेहरों को टिकट दे सकती है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने केंद्र शासित प्रदेश की सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी अब उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने में जुटी है. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक इसी हफ्ते होने की संभावना है और माना जा रहा है कि इस बैठक में मुहर लगने के बाद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी इसी हफ्ते आ सकती है.
सूत्रों की मानें तो दिल्ली की सत्ता से 26 साल का वनवास समाप्त कराने की कोशिश में जुटी बीजेपी इस बार दिल्ली विजय के लिए एमपी फॉर्मूला आजमा सकती है. बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में उन सीटों से उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है जिन्हें पार्टी के लिए मुश्किल माना जाता है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की सीट नई दिल्ली, मुख्यमंत्री आतिशी की सीट कालकाजी से उम्मीदवार का ऐलान पहली ही लिस्ट में किया जा सकता है. इसके अलावा बीजेपी अपने कुछ पूर्व सांसदों को भी विधानसभा चुनाव के रण में उतार सकती है.
नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सीएम फेस और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को उम्मीदवार बना सकती है. प्रवेश साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार हो सकते हैं. चर्चा इस बात की भी है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस छोड़कर आए कैलाश गहलोत, राजकुमार गौतम, राजकुमार चौहान और अरविंदर सिंह लवली जैसे नेताओं को टिकट का ऐलान भी बीजेपी पहली लिस्ट में कर सकती है.
यह भी पढ़ें: '10 साल दिल्ली बेहाल...', AAP के खिलाफ बीजेपी ने जारी किया 'आरोप पत्र', जानिए लगाए कौन से आरोप
सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं और उनको टिकट दिया जाना भी करीब-करीब तय बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने सीटवार सर्वे का काम पूरा कर लिया है और हर विधानसभा सीट से तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम का पैनल भी तैयार है. दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के आठ विधायक हैं और इनमें से कुछ का टिकट कटना भी तय बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में जन्मे, RSS का बैकग्राउंड... दिल्ली में भगवा लहराने वाले CM मदन लाल खुराना की कहानी
बांग्लादेश ने भारत से अपनी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का प्रत्यर्पण मांगा है. बांग्लादेश विदेश मंत्रालय के सलाहकार डॉ. तौहीद हुसैन ने इसकी पुष्टि की है. शेख हसीना पर 5 अगस्त से पहले छात्र आंदोलन के दौरान गोली चलवाने समेत कई गंभीर आरोप हैं. बांग्लादेश ने भारत सरकार को औपचारिक रूप से यह अनुरोध किया है. VIDEO
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते गुरुवार की सुबह लोकायुक्त टीम ने पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापा मारकर करोड़ों रुपये जब्त किए तो वहीं उसी दिन आयकर विभाग ने जंगल में एक लावारिस कार से 52 किलो वजनी 40 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किटों समेत 10 करोड़ रुपये नगद बरामद किए. लोकायुक्त और इनकम टैक्स के इन 2 अलग-अलग छापों में सबसे बड़ी समानता एक 'काला बैग' है. देखें ये रिपोर्ट
लखनऊ के इंडियन ओवरसीज़ बैंक में 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी हुई. यूपी डीजीपी ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. पुलिस ने 24 घंटे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक एनकाउंटर में घायल हुआ. चार आरोपी अभी फरार हैं. वहीं अगर इन लॉकरों से चोरी की घटना घटती हैं तो जानिए रिज़र्व बैंक के नियम क्या कहते हैं? देखें VIDEO
जर्मनी में ऐन त्योहार से पहले एक शख्स ने क्रिसमस बाजार में गाड़ी घुसा दी. हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों घायल हैं. हमलावर सऊदी अरब से है. जर्मन मीडिया के मुताबिक, अटैकर ने कार किराए पर लेकर घटना को अंजाम दिया. ये लोन वुल्फ अटैक है, जिसमें अकेला शख्स आतंकी हमला करता है. अटैक अक्सर किसी विचारधारा से प्रेरित होता है.