756 किमी तक पीछा, दो राज्यों की पुलिस और एनकाउंटर... पीलीभीत में ऐसे मारे गए 3 खालिस्तानी आतंकी
AajTak
पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के सदस्यों और उत्तर प्रदेश तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें पाक प्रायोजित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) तीन आतंकी मारे गए. पंजाब पुलिस ने इस बड़ी कामयाबी बताया है.
UP Police Punjab Police Joint Operation: पंजाब के गुरदासपुर में ग्रेनेड हमले में शामिल तीन संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादी सोमवार की सुबह यूपी के पीलीभीत में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए. पंजाब पुलिस की टीम 756 किलोमीटर तक इन आतंकियों का पीछा करती रही. फिर यूपी पुलिस की मदद से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी सफलता करार दिया है.
पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के सदस्यों और उत्तर प्रदेश तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हुई. डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि तीनों आतंकियों की पहचान वरिंदर सिंह उर्फ रवि (23), गुरविंदर सिंह (25) और जशनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई है. तीनों पुलिस स्टेशन कलानौर के निवासी हैं.
डीजीपी के मुताबिक, उन तीनों पर पंजाब के गुरदासपुर जिले के कलानौर में बख्शीवाला पुलिस स्टेशन पर हमला करने का आरोप है. साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई बख्शीवाला घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने कहा कि तीनों गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए सीएचसी पूरनपुर ले जाया गया. एडीजी ने पीटीआई को बताया कि तीनों संदिग्धों ने बाद में दम तोड़ दिया. उनके कब्जे से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किया गया है.
एक्स पर एक पोस्ट में, पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने कहा कि पाक प्रायोजित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी सफलता में, यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के एक संयुक्त अभियान में तीन मॉड्यूल सदस्यों के साथ मुठभेड़ हुई, जिन्होंने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी की.
डीजीपी ने कहा कि यह आतंकी मॉड्यूल पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल है. उन्होंने कहा, 'पीलीभीत के थाना पूरनपुर के अधिकार क्षेत्र में पीलीभीत और पंजाब की संयुक्त पुलिस टीमों के बीच मुठभेड़ हुई है और मॉड्यूल के तीन सदस्य गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में शामिल हैं.'
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने राज्य में हो रही मुठभेड़ों पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में होने वाली मुठभेड़ें आमने-सामने की नहीं होतीं और इनमें पुलिस कभी घायल नहीं होती. पांडे ने सवाल किया कि यूपी में सिर्फ गोली मारकर पैर तोड़ने वाले एनकाउंटर ही क्यों होते हैं? देखें VIDEO
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए अब 'नो डिटेंशन पॉलिसी' को खत्म कर दिया है. अब कक्षा 5 और 8 में वार्षिक परीक्षा में फेल होने वाले विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण कर दिया जाएगा. असफल छात्रों को दो महीने के भीतर दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा, लेकिन अगर वे दोबारा असफल होते हैं, तो उन्हें पदोन्नत नहीं किया जाएगा. स्कूल 8वीं कक्षा तक किसी छात्र को निष्कासित नहीं करेगा.
पुणे जिले के संरक्षक मंत्री का पद सबसे चर्चित पद है. महायुति में एक बार फिर बीजेपी और एनसीपी अजित पवार गुट के बीच जुबानी जंग छिड़ सकती है क्योंकि, इस बात की प्रबल संभावना है कि पुणे के संरक्षक मंत्री पद के लिए दो दिग्गज, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल एक बार फिर आमने-सामने होंगे.
बांग्लादेश ने भारत से अपनी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का प्रत्यर्पण मांगा है. बांग्लादेश विदेश मंत्रालय के सलाहकार डॉ. तौहीद हुसैन ने इसकी पुष्टि की है. शेख हसीना पर 5 अगस्त से पहले छात्र आंदोलन के दौरान गोली चलवाने समेत कई गंभीर आरोप हैं. बांग्लादेश ने भारत सरकार को औपचारिक रूप से यह अनुरोध किया है. VIDEO