त्योहारों में सोना खरीदने से पहले कर लें असली-नकली की पहचान, चल रहा है फ्रॉड, लग सकता है डबल झटका
Zee News
धनतेरस और दिवाली के शुभ मौके पर गोल्ड खरीदना बेहद अच्छा माना जाता है. इसी वजह से धनतेरस के मौके पर सोने का रेट काफी बढ़ जाता है. महंगे गोल्ड रेट की वजह से मार्केट में नकली गोल्ड, धोखाधड़ी और ठगी हो सकती है. ऐसे में जानते हैं सोने पर लगा हॉलमार्क असली है या नकली.
नई दिल्ली: धनतेरस के शुभ अवसर पर लोग सोना यानी गोल्ड खरीदते हैं. गोल्ड खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इसी वजह से दिवाली के आते-आते सोने के रेट काफी बढ़ जाते हैं. बढ़ते रेट की वजह से नकली गोल्ड, धोखाधड़ी और ठगी के मामले शुरू हो जाते हैं. गोल्ड ज्वेलरी की प्योरिटी की पहचान के लिए हॉलमार्क विश्वसनीय माना जाता है. हॉलमार्क सोने की शुद्धता का प्रमाण है.
More Related News