ब्लिंकिट पर अब बड़े ऑर्डर के नहीं देने पड़ेंगे तुरंत पैसे, आराम से बाद में भी देंगे तो चलेगा...जानें- इस नए ऑप्शन के बारे में
Zee News
Blinkit EMI Option: ब्लिंकिट के प्रमुख अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि ब्लिंकिट ने EMI के साथ खरीदारी शुरू की है. EMI विकल्प 2,999 रुपये से अधिक के सभी ऑर्डर पर लागू होंगे.
Blinkit News: भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) ने 2999 रुपये से ज्यादा के ऑर्डर के लिए EMI (समान मासिक किस्त) विकल्प शुरू किया है. इस कदम का उद्देश्य ग्राहकों को महंगे सामान की खरीदारी और अच्छा प्रबंधनीय तरीका प्रदान करना है.
More Related News