'आप ही मालिक और 100 फिसदी कमीशन भी आपकी', बस Flipkart और Myntra के लिए करना होगा ये छोटा सा काम
Zee News
Flipkart Myntra Temporary Earning Business Idea: योग्य भारतीय YouTube क्रिएटर उसके एड द्वारा बेचे गए गए प्रोडक्ट्स से लगभग 100 प्रतिशत कमीशन कमा सकते हैं. कमीशन की गणना डिलीवरी शुल्क को छोड़कर कुल खरीद मूल्य के आधार पर की जाएगी.
Youtube Indian Creators Earning Idea: लोकप्रिय वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने हाल ही में Flipkart और Myntra के साथ साझेदारी की है. इसके तहत भारत में क्रिएटर्स अपने वीडियो में इन प्लेटफॉर्म के प्रोडक्ट्स को टैग करेंगे, जिससे दर्शकों को प्लेटफॉर्म पर लिंक के माध्यम से सीधे आइटम खरीदने का विकल्प मिल सकेगा. पहले, भारतीय क्रिएटर केवल अपने मर्चेंडाइज को ही लिंक कर सकते थे, लेकिन नई सुविधा के साथ, प्लेटफॉर्म टैगिंग के लिए अन्य प्रोडक्ट्स को भी शो कर सकेंगे. यह नई चीज YouTube शॉपिंग कार्यक्रम के तहत उपलब्ध है.
More Related News