खुशखबरी! सरकार ने दिल खोलकर बढ़ा दी PENSION, जानें अब आपको कितनी पेंशन मिलेगी?
Zee News
Pension: सरकार अब 80 या उससे अधिक उम्र के केंद्रीय पेंशनर्स को अतिरिक्त पेंशन देने जा रही है. ये अतिरिक्त पेंशन मूल पेंशन का कितना होगी, इसके लिए क्या क्राइटेरिया तय किए गए हैं और कौन पेंशनभोगी इसके लिए मान्य होंगे? जानिए सब कुछः
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के पेंशन भोगियों को अब सरकार अतिरिक्त पेंशन का लाभ देगी. कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की एक हालिया अधिसूचना के अनुसार, केंद्र सरकार के इन पेंशन भोगियों को अनुकंपा भत्ता नामक अतिरिक्त पेंशन मिलेगी.
More Related News