
...तो खोज लाए एक तगड़ा ऑलराउंडर? ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवा आए ट्रॉफी, लेकिन टीम इंडिया को मिल गया भविष्य का सितारा
AajTak
ऐसे वक्त में जब भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फेल साबित हुआ, मिडिल ऑर्डर में नीतीश रेड्डी की ये पारी यादगार रहेगी. उनके शतक की बदौलत भारत मेलबर्न में फॉलोऑन बचाने में सफल रहा, हालांकि टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला गया और इस मैच को 6 विकेट से जीतकर कंगारू टीम ने परचम लहरा दिया. 10 साल बाद टीम इंडिया को इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी ने निराश किया और टॉप ऑर्डर रन बनाने में विफल रहा. हालांकि भारतीय टीम को नीतीश रेड्डी के तौर पर एक उभरता सितारा जरूर मिला, जिसने मेलबर्न में शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
नीतीश रेड्डी आए, बल्लेबाजी से छाए
ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का इस सीरीज में टेस्ट डेब्यू हुआ और वह पांचों मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे. उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही भारतीय टीम को एक नई उम्मीद दी है. सबसे खास मेलबर्न के चौथे टेस्ट में खेली गई 114 रनों की शानदार पारी रही, जिसने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहचान दिलाई है. अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें तो 5 मैचों की 9 पारियों में रेड्डी ने 298 रन बनाए हैं, साथ ही 5 विकेट भी अपने नाम किए.
21 साल के रेड्डी के इस प्रदर्शन ने भारत के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर की तलाश को शायद पूरा कर दिया है. कभी इस लंबे फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या को इस भूमिका में परफेक्ट माना गया था, लेकिन उनकी फिटनेस और तीनों फॉर्मेट के दबाव की वजह से वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में नीतीश रेड्डी मध्य क्रम में भारत के पास एक बेहतर विकल्प के तौर पर सामने आए हैं जो टेस्ट में न सिर्फ पिच पर जमने की ताकत रखते हैं, बल्कि गेंदबाजी में भी टीम के लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कहानी नीतीश कुमार रेड्डी की, MCG में शतक से पलटा मैच... पिता ने नौकरी छोड़कर बनाया क्रिकेटर
ऑस्ट्रेलिया को भी मिले दो नए खिलाड़ी

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?