तुम्हारे साथ, हर कदम.., चुनाव से पहले ब्रिटिश PM ऋषि सुनक के लिए पत्नी अक्षता का पोस्ट वायरल, लुटाया प्यार
AajTak
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋषि के साथ हंसती खिलखिलाती दो तस्वीरें पोस्ट कीं और साथ में खूबसूरत कैप्शन दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'तुम्हारे साथ हूं, हर कदम पर- हर हाल में...'.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) अपनी सिंपल लिविंग और एक दूसरे के प्यार के लिए चर्चा में रहते हैं. हाल में एक बार फिर अक्षता ने एक आम कपल की तरह एक इंस्टाग्राम पोस्ट की मदद से पति पर प्यार लुटाया है.
अक्षता ने ऋषि के साथ हंसती खिलखिलाती दो तस्वीरें पोस्ट कीं और साथ में खूबसूरत कैप्शन दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'तुम्हारे साथ हूं, हर कदम पर- हर हाल में...'.
बता दें कि अक्षता ने ये पोस्ट ऐसे समय में किया है जब ऋषि सुनक ने देश में आम चुनाव का ऐलान कर दिया है. चुनाव 4 जुलाई को होंगे. सुनक का ऐलान चौंकाने वाला है क्योंकि अब तक चर्चा थी कि देश में आम चुनाव दिसम्बर या अगले साल जनवरी तक हो सकते हैं. लोगों ने अक्षता के इस पोस्ट पर ढेरों प्यारे कमेंट किए और दोनों को हमेशा साथ रहने की दुआएं दीं.
एक यूजर ने लिखा- शानदार कपल. इसके अलावा कई लोगों ने लिखा- आई वोट फोर बेस्ट, आई वोट ऋषि. एक अन्य यूजर ने कहा- आप लोग साथ हैं इसलिए इस ऊंचाई पर हैं.
किंग चार्ल्स III से अधिक अमीर हो गए ऋषि
बताते चलें कि इधर हाल में संडे टाइम्स ने अमीरों की नई लिस्ट जारी की है. इस रिच लिस्ट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) की संपत्ति में पिछले साल £122 मिलियन (करीब 1287 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अब नई लिस्ट में इनकी अनुमानित कुल संपत्ति 2023 में £529 मिलियन से बढ़कर £651 मिलियन (6867 करोड़ रुपये) हो गई है. संपत्ति में इतनी बढ़ोतरी के साथ ऋषि सुनक, किंग चार्ल्स III (King Charls III) से भी अधिक अमीर हो गए हैं. नवीनतम संडे टाइम्स की ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की एनुअल लिस्ट के मुताबिक, चार्ल्स III को पिछले साल सुनक परिवार से उच्च स्थान मिला था. लेकिन व्यक्तिगत संपत्ति में पिछले साल मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जो £10 मिलियन से बढ़कर £610 मिलियन हो गया है.
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का त्योहार धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. पुराणों के अनुसार, इस दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनिदेव से मिलने आते हैं, जो मकर राशि के स्वामी हैं. यह त्योहार पिता और पुत्र के बीच एक स्वस्थ रिश्ते का प्रतीक है. मकर संक्रांति भगवान विष्णु की असुरों पर विजय के प्रतीक के रूप में मनाई जाती है. इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी.
BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है और मांगें पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. छात्र संगठनों के समर्थन से यह आंदोलन और भी व्यापक हो गया है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी परीक्षा रद्द करने की मांग की है.
एक कार्यक्रम में आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह बहस गलत दिशा में जा रही है. यह घंटों की गिनती नहीं होनी चाहिए, बल्कि काम के आउटपुट पर होनी चाहिए. चाहे 40 घंटे हो या 90 घंटे, सवाल यह है कि आप क्या आउटपुट दे रहे हैं? अगर आप घर पर परिवार या दोस्तों के साथ समय नहीं बिता रहे, पढ़ नहीं रहे या सोचने का समय नहीं है, तो सही फैसले कैसे लेंगे?
इन्वेस्टर और एंटरप्रेन्योर विनीत ने शादी में लड़की वालों की तरफ से लड़कों की हैसियत जांचने की प्रक्रिया पर अपनी राय रखी है. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि कई बार लड़की वालों की तरफ से लड़के से ऐसी उम्मीदें की जाती हैं, जो अव्यवहारिक होती हैं, जैसे हाई सैलरी, घर और कार. एक 28 साल का लड़का, जिसने बस अपना करियर शुरू किया है, वह भला यह सब कैसे करेगा? यह कोई सोचता ही नहीं.