तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों के लिए बड़ी खबर, Pfizer की वैक्सीन उन पर है प्रभावी!
Zee News
फाइजर (Pfizer) ने दावा किया है कि Covid-19 का उसका टीका पांच से 11 साल के बच्चों पर भी प्रभावी है. कंपनी इमरजेंसी यूज की परमीशन के लिए इस महीने के अंत तक ‘फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ को आवेदन देगी.
वॉशिंगटन: कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका के बीच बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का इंतजार खत्म हो सकता है. फाइजर (Pfizer) ने 5 से 11 साल के बच्चों पर सफल ट्रायल का दावा किया है. संभावना है कि इंमरजेंसी इस्तेमाल का अप्रूवल मिलने के बाद ये वैक्सीन बच्चों को दी सकेगी.
फाइजर (Pfizer) ने सोमवार को कहा कि Covid-19 का उसका टीका पांच से 11 साल के बच्चों पर भी प्रभावी है. कंपनी इस संबंध में अमेरिका से अप्रूवल लेने का प्रयास करेगी. फाइजर का यह कदम बच्चों के टीकाकरण की दिशा में महत्वपूर्ण है. फाइजर और उसके जर्मन साझेदार बायोएनटेक द्वारा विकसित टीका 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए पहले से उपलब्ध है.