!['तिहाड़ में केजरीवाल को दी गईं मिठाइयां शुगर फ्री, आम भी सिर्फ 3 बार', कोर्ट में वकील ने ED के दावे पर उठाए सवाल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/66223481c9c6d-delhi-cm-arvind-kejriwal-190816597-16x9.png)
'तिहाड़ में केजरीवाल को दी गईं मिठाइयां शुगर फ्री, आम भी सिर्फ 3 बार', कोर्ट में वकील ने ED के दावे पर उठाए सवाल
AajTak
ईडी ने गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा था कि केजरीवाल मेडिकल के आधार पर जमानत के लिए जेल में आलू-पूड़ी, आम और मिठाई खा रहे हैं. इस पर केजरीवाल के वकील का कहना है कि उनके मुवक्किल डायबिटीज से जूझ रहे हैं. उन्हें रोजाना 50 यूनिट इंसुलिन दिया जा रहा है.
शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार को एक बार फिर सुनवाई हुई. उन्होंने नियमित रूप से अपने डॉक्टर से वर्चुअल कंसल्टेंशन की मंजूरी मांगी है. इस बीच केजरीवाल ने जेल में आलू-पूड़ी और मिठाइयां खाने के ईडी के दावे पर जवाब दिया है.
मेडिकल के आधार पर जमानत के लिए जेल में आलू-पूड़ी, आम और मिठाई खाने के ईडी के दावे पर केजरीवाल के वकील ने कहा है कि उनके मुवक्किल डायबिटीज से जूझ रहे हैं. उन्हें रोजाना 50 यूनिट इंसुलिन दिया जा रहा है.
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि अब तक घर से उन्हें जेल में 48 बार खाना भेजा गया है, जिसमें से सिर्फ तीन बार ही आम भेजे गए हैं. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने आठ मार्च के बाद से आम नहीं खाया है. आम में ग्लाइसेमिक इंडेक्स 51 होता है, जो चावल में 73 और ब्राउन राइस में 68 ग्लाइसेमिक इंडेक्स से कम है और डाइट चार्ट के तहत उन्हें इसकी मंजूरी दी गई है.
शुगर फ्री मिठाई खा रहे केजरीवाल
तिहाड़ में रोजाना मिठाई खाने के दावे पर केजरीवाल ने कहा कि वह शुगर फ्री मिठाइयां खा रहे हैं, जिससे शुगर नहीं बढ़ता है. ये शुगर फ्री मिठाइयां अब तक सिर्फ छह बार ही खाई गई हैं.
उन्होंने बताया कि शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए उन्हें एक अप्रैल के बाद से टॉफी और केले दिए जा रहे हैं जबकि मीठी चाय पीने के दावे पूरी तरह से गलत हैं. वह शुगर फ्री चाय पीते हैं और कभी मीठी चाय नहीं पी.
![](/newspic/picid-1269750-20250213091930.jpg)
दशकों की गुलामी से आजाद हुआ भारत अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रहा था. ऐसी स्थिति में भारत की उम्मीद भरी नजरें अमेरिका की तरफ थी. 1949 में प्रधानमंत्री नेहरू पहली बार अमेरिका के दौरे पर गए. भारत को आस थी कि दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क उनकी मदद करेगा लेकिन अमेरिका की ट्रूमैन सरकार को इसमें कोई खास दिलचस्पी नहीं थी.
![](/newspic/picid-1269750-20250213084148.jpg)
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री का बेटा अपने दोस्तों के साथ चार्टर्ड फ्लाइट (chartered flight) से बैंकॉक (Bangkok) जा रहा था, लेकिन इस बारे में परिजनों को नहीं बताया था. इसके बाद पूर्व मंत्री ने फ्लाइट को आधे रास्ते से ही पुणे वापस बुलवा लिया. इस पूरे मामले में न केवल पुलिस बल्कि एविएशन अथॉरिटी तक को शामिल होना पड़ा.
![](/newspic/picid-1269750-20250213073703.jpg)
मणिपुर सहित पूरे उत्तर-पूर्व में जातीय संघर्ष बेहद जटिल और गहराई से जड़ें जमाए हुए हैं. न तो बिरेन सिंह का इस्तीफा, न कोई नया मुख्यमंत्री और न ही केंद्र का सीधा हस्तक्षेप इस समस्या का कोई आसान समाधान निकाल सकता है. जब तक राज्य के हर जातीय, धार्मिक और भाषाई समुदाय की अपनी अलग पहचान को बनाए रखने की मानसिकता कायम रहेगी तब स्थाई शांति की बीत बेमानी ही होगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250213064019.jpg)
विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आपकी सलाह हम मानते हैं. यही तरीका उधर वाले भी मान गए तो हम समझते हैं कि नड्डा साहब अपने सदस्यों को बड़ा कंट्रोल में रखा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वक्फ बिल पर हमारे अनेक सदस्यों ने डिसेंट नोट्स दिए हैं. उनको प्रॉसीडिंग से निकालना अलोकतांत्रिक है. VIDEO
![](/newspic/picid-1269750-20250213061806.jpg)
संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है. राज्यसभा में जेपीसी रिपोर्ट पेश की गई, जबकि लोकसभा में भी इसे टेबल किया जाना है. विपक्ष इस रिपोर्ट का विरोध कर रहा है. इसके अलावा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान को लेकर सभापति ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि यह देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान है. VIDEO