'तालिबान किसी दिन पाकिस्तान पर कब्जा कर लेगा तो भी...', बोलीं तस्लीमा नसरीन
AajTak
पाकिस्तान के कराची पुलिस मुख्यालय पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकियों के हमले के बाद व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर पाकिस्तान पर तंज किया है.
पाकिस्तान के कराची में पुलिस मुख्यालय पर बड़ा हमला हुआ. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने कराची पुलिस मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. शुक्रवार की शाम शाह-ए-फैसल स्थित पुलिस मुख्यालय पर हमले में शामिल सभी आतंकियों को करीब चार घंटे तक चली गोलीबारी के बाद मार गिराया गया.
कराची पुलिस मुख्यालय में आतंकियों के घुसने को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. इस बीच कट्टरपंथियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर पाकिस्तान की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और तंज किया है.
तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर कहा है कि आईएसआईएस की जरूरत नहीं, पाकिस्तान में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तानी तालिबान ही काफी है. तस्लीमा नसरीन इतने पर ही नहीं रुकीं. तस्लीमा नसरीन ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि अगर किसी दिन तालिबान, पाकिस्तान पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लेगा तो भी मुझे आश्चर्य नहीं होगा.
तस्लीमा नसरीन का ये ट्वीट ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही पाकिस्तान के कराची स्थित कराची पुलिस के मुख्यालय में ग्रेनेड फेंकने के बाद कुछ आतंकी घुस गए थे. करीब चार घंटे तक चले ऑपरेशन में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया जबकि दो ने खुद को बम से उड़ा लिया था.
गौरतलब है कि कराची पुलिस मुख्यालय हवाई अड्डे की ओर जाने वाले मेन आर्टरी रोड पर स्थित है. इस रोड पर घटना के बाद ट्रैफिक को भी डायवर्ट करना पड़ा. पिछले महीने पेशावर में भी टीटीपी के एक आतंकी ने आत्मघाती हमला किया था. मस्जिद के अंदर हुए इस हमले में सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई थी जिनमें सबसे अधिक पुलिसकर्मी थे.
बता दें कि तस्लीमा नसरीन ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की तुलना जिस आतंकी संगठन आईएसआईएस से की है, उसे दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन माना जाता है. आईएसआईएस को दुनिया का सबसे धनवान आतंकी संगठन भी माना जाता है.
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में सभी चार आरोपियों को जमानत नहीं दी है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी. ब्रिटिश कोलंबिया की एक अदालत ने अपने आदेश में चारों आरोपियों को जरूरी हिरासत में रखने का आदेश दिया था. कोर्ट का कहना है कि मुकदमा शुरू होने तक सभी आरोपी हिरासत में रहेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपने नए मिशन पर हैं. मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा देने वाले ट्रंप अब अमेरिका को ‘अखंड अमेरिका’ बनाने चले हैं. ऐसा वो सिर्फ कह नहीं रहे उनके पास इसके लिए पूरा प्लान तैयार है, जिसकी झलक उन्होंने हाल के बयानों में दिखाई है. ट्रंप ने मंगलवार को अपने ट्रुथ मीडिया पर अमेरिका का एक नया मैप शेयर किया जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.