तालिबानी लड़ाकों ने किया 'गे' युवक का रेप, विरोध करने पर दी ये सजा
Zee News
पंजशीर को छोड़कर पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) का कब्जा हो चुका है. हर बीतते दिन के साथ तालिबानी हैवानियत की नई-नई खौफनाक कहानियां सामने आ रही हैं.
काबुल: पंजशीर को छोड़कर पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) में आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) का कब्जा हो चुका है. हर बीतते दिन के साथ तालिबानी हैवानियत की नई-नई खौफनाक कहानियां सामने आ रही हैं. ताजा मामले में एक समलैंगिक युवक (Gay Man) के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. जब से अमेरिकी सेना की घर वापसी की खबरें आईं उसी दिन से अफगान महिलाएं (Afghan Women) डरी हुई हैं. तालिबानी खौफ का आलम है कि एलजीबीटीक्यू समुदाय (LGBTQ Community) के लोग भी डरे हुए हैं. इस बीच डेली मेल में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक दो तालिबानी लड़ाकों ने एक समलैंगिक युवक के साथ रेप (Rape) किया गया बल्कि उसे पीटा भी गया.More Related News