'तारक मेहता' के सोढ़ी 25 दिन बाद लौटे घर, पूछताछ में बताया- दुनियादारी छोड़ धार्मिक यात्रा पर निकला था
AajTak
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह घर लौट आए हैं. 25 दिन से वो गायब थे. उनके पिता ने दिल्ली पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह घर लौट आए हैं. 25 दिन से वो गायब थे. उनके पिता ने दिल्ली पुलिस में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई थी. कई दिनों तक गायब रहने के बाद गुरुचरण खुद घर वापस लौटे हैं. वापस लौटने पर गुरुचरण से पुलिस ने पूछताछ की. इस दौरान एक्टर ने बताया कि वो धार्मिक यात्रा पर दुनियादारी छोड़कर घर से निकले थे. इस बीच वो कई दिनों तक अमृतसर, फिर लुधियाना और न जाने कितने शहरों में गुरुद्वारों में रुके. फिर उन्हें अहसास हुआ की घर वापस लौट जाना चाहिए. तो वो घर वापस लौटकर आए.
26 अप्रैल को सामने आई थी लापता होने की खबर बता दें कि 22 अप्रैल को गुरुचरण सिंह घर से मुंबई रवाना होने के लिए निकले थे. लेकिन उनके लापता होने की खबर 26 अप्रैल को सामने आई. पिता ने बेटे को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने किडनैपिंग समझकर केस दर्ज किया और जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक, गुरुचरण 24 अप्रैल तक दिल्ली में मौजूद थे. इसके बाद उनका मोबाइल बंद हुआ. ये भी मालूम पड़ा है कि जल्द उनकी शादी होने वाली थी. इस बीच वो आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे थे.
जांच में गुरुचरण को लेकर कई सुराग पुलिस के हाथ लगे. 22 अप्रैल को जब गुरुचरण घर से मुंबई के लिए रवाना हुए तो वो मुंबई पहुंचे ही नहीं. जो शख्स उन्हें मुंबई रिसीव करने आया था, उसे भी उन्होंने मिसलीड किया था. फिर गुरुचरण ने 14 हजार रुपए एटीएम से निकाले, ये खबर भी सामने आई थी.
पुलिस के हाथ लगे थे सुराग पुलिस को जांच के दौरान गुरुचरण के दस से ज्यादा फाइनेंसियल अकाउंट मिले. इतना ही नहीं, उनके एक से ज्यादा Gmail अकाउंट होने का भी पता चला था. करीबी लोगों और डिजिटल जांच के बाद पुलिस को मिले तथ्यों से पता चला कि गुरुचरण का धर्म की तरफ झुकाव बढ़ रहा था. उन्होंने एक खास दोस्त से पहाड़ की तरफ जाने की इच्छा जाहिर की थी. आखिरी सीसीटीवी फुटेज में वो ई-रिक्शा के बाद पैदल जाते दिखे थे.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो का रहे हिस्सा गुरुचरण सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्हें टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल अदा करते देखा गया है. साल 2008-2013 तक ये शो का हिस्सा रहे. इसके बाद इन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. खबर आई थी कि गुरुचरण की शो के मेकर्स असित कुमार मोदी संग विवाद हुआ है. दोनों के बीच क्रिएटिव इशूज पैदा हुए हैं.
साथ ही गुरुचरण की सैलेरी भी नहीं दी गई है. जिसके बाद उन्होंने शो से किनारा करने का फैसला लिया था. उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें शो में दोबारा बुलाया गया. मगर 2020 में गुरुचरण ने पिता का ध्यान रखने के लिए फिर से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया था. इसके बाद से वो किसी टीवी शो में नजर नहीं आए. स्क्रीन से उन्होंने पूरी तरह से किनारा कर लिया है.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.