![तनाव भगाने और सुसाइड के खयालात से दूर रखने के लिए वर्कशॉप, CRPF के हजारों जवानों को होगा फायदा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/07/800960-crpf-councle-news.jpg)
तनाव भगाने और सुसाइड के खयालात से दूर रखने के लिए वर्कशॉप, CRPF के हजारों जवानों को होगा फायदा
Zee News
CRPF Workshop: आयोजन ते तहत CRPF के 25,000 कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. अपने क्षेत्र में माहिर 552 एक्सपर्ट मानसिक चुनौतियों से मुकाबले का तरीका बताने के साथ मेंटल हेल्थ के बारे में जानकारी देंगे. भारतीय सेना (Army) और अन्य सुरक्षाबलों ने भी इस तरह की वर्कशॉप आयोजित कराने में दिलचस्पी दिखाई है.
श्रीनगर: सीआरपीएफ (CRPF) में बढ़ते तनाव और सुसाइड से निपटने के लिए, केंद्रीय बल ने नई मुहिम की शुरुआत की है. इसके तहत पहले चरण में श्रीनगर (Srinagar) में तैनात 22 यूनिटों के 25 हजार जवानों को ट्रेनिंग दी जाएगी. जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir) में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने जवानों को टेंशन मैनेजमेंट की वर्कशॉप कराने का फैसला लिया है. इस दौरान जवानों को ड्यूटी का दबाव और घर की परेशानियों की वजह से बनने वाली निगेटिव सोच को पॉजिटिव सोच में बदलना भी सिखाया जाएगा. अधिकारियों का मानना है कि इस वर्कशॉप के जरिए जवानों को सुसाइड जैसे कदम उठाने से रोका जा सकेगा. कश्मीर घाटी में अर्धसैनिक बलों को जिस तरह के हालातों में ड्यूटी करनी होती है, इस वजह से उन्हें अक्सर तनाव का सामना करना पड़ता है. वहीं घर-परिवार से दूर रहने के कारण उन्हें घर की चिंता भी लगी रहती है. ऐसे में एक साथ कई मुद्दों से निपटना कठिन हो जाता है. वर्कशॉप में जवानों को मुश्किल हालातों में मानसिक रूप से मजबूत रखने के गुर सिखाए जाएंगे. वहीं विभिन्न परिस्थितियों के बीच जवानों को काम और निजी जिंदगी के बीच तालमेल बिठाना भी सिखाया जाएगा.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.