टॉम क्रूज ने मिशन इम्पॉसिबल 7 के लिए चार्ज की 100 करोड़ रुपये फीस! कलेक्शन तोड़ रहा रिकॉर्ड
AajTak
दुनियाभर के फैंस 'मिशन इम्पॉसिबल 7' देखने के लिए उत्साहित थे. अब जब ये रिलीज हो गई है तो दर्शकों का उत्साह देखने लायक है. एक्शन और मिस्ट्री से भरपूर इस फिल्म में टॉम क्रूज जबरदस्त स्टंट करते नजर आए हैं. यूं तो बहुत से दर्शकों की उम्मीदों पर ये फिल्म खरी नहीं उतरी, फिर भी इसे देखने सिनेमाघरों में लोग पहुंच रहे हैं.
61 साल के हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अपने करियर के बेस्ट फेज में हैं. साल 2022 में अपनी फिल्म 'टॉप गन: मेवरिक' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने के बाद अब टॉम अपनी हिट सीरीज मिशन इम्पॉसिबल के साथ वापस आ गए हैं. 'मिशन इम्पॉसिबल 7', 12 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म का पूरा नाम 'मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन' है. इस फिल्म को देखकर पता चलता है कि टॉम क्रूज हॉलीवुड सिनेमा के टॉप सुपरस्टार क्यों कहे जाते हैं.
करोड़ों के बजट में बनी है मिशन इम्पॉसिबल 7
दुनियाभर के फैंस 'मिशन इम्पॉसिबल 7' देखने के लिए उत्साहित थे. अब जब ये रिलीज हो गई है तो दर्शकों का उत्साह देखने लायक है. एक्शन और मिस्ट्री से भरपूर इस फिल्म में टॉम क्रूज जबरदस्त स्टंट करते नजर आए हैं. फिल्म में टॉम को मोटरबाइक लेकर पहाड़ से जम्प लगाते देखा जा सकता है. एक्टर ने बताया ये उनका अभी तक का सबसे खतरनाक स्टंट है. वो बचपन से ये स्टंट करना चाहते थे. यूं तो बहुत से दर्शकों की उम्मीदों पर ये फिल्म खरी नहीं उतरी, फिर भी इसे देखने सिनेमाघरों में लोग पहुंच रहे हैं.
इस बीच फिल्म के बजट और इसके लीड एक्टर टॉम क्रूज का खुलासा भी हो गया है. वैरायटी की खबर के मुताबिक, 'मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन' को 290 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2,385 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. ये कीमत मेकर्स के सोचे पहले बजट से लगभग 10 गुना ज्यादा है. इस फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - फॉलआउट' (2018), 190 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1,562 करोड़ रुपये में बनी थी.
टॉम क्रूज ने ली इतनी फीस
टॉम क्रूज हॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं. उनकी फीस की बात करें तो द सन की खबर के अनुसार, मिशन इम्पॉसिबल फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्मों से टॉम क्रूज 100 मिलियन डॉलर यानी लगभग 822 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं. 'मिशन इम्पॉसिबल 7' के लिए उन्होंने 12 से 14 मिलियन डॉलर यानी लगभग 98-115 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए हैं. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि टॉम बॉक्स ऑफिस पर आने वाले मुनाफे का एक हिस्सा भी ले रहे हैं. इसके अलावा टॉम इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं, इसका फायदा भी उन्हें मिलने वाला है. जस्ट जेरेड की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉम क्रूज की नेट वर्थ 600 मिलियन डॉलर यानी लगभग 4,944 करोड़ रुपये है.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.