जिंदा एक्टर की मौत का मनाया गया मातम, सफेद साड़ी में घर पहुंचीं औरतें, अमर बोले- मैं मरा नहीं...
AajTak
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के कुछ एपिसोड से मिहिर का किरदार सभी का चहेता बन गया था. मगर एक समय सीरियल में ऐसा आया था जब तुलसी के पति मिहिर के किरदार को शो में मार दिया गया था. मिहिर का किरदार निभाने वाले एक्टर अमर ने हाल ही में मिहिर की मौत के ऊपर दर्शकों के रिएक्शन के बारे में बात की है.
टीवी सीरियल काफी लंबे समय से लोगों को एकसाथ जोड़ने का काम करता आया है. दूरदर्शन ने ये काम करना शुरू किया था, जिसके बाद कई और टीवी चैनलों ने अपने-अपने सीरियल लाने की शुरुआत की. जब 2000 का दशक शुरू हुआ, तो टीवी पर एक ऐसा सीरियल आया जिसने हर तरफ मानो सनसनी सी मचा दी थी. हम बात कर रहे हैं एक्ता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की.
तुलसी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्मृति ईरानी को लोग आज भी उनके काम के लिए याद करते हैं. लेकिन एक और किरदार था जिसने सभी को अपना मुरीद बना लिया था, और वो किरदार था मिहिर का जिसे एक्टर अमर उपाध्याय ने निभाया था.
काफी पॉपुलर था मिहिर का किरदार
शो के पहले ही कुछ एपिसोड्स से मिहिर सभी मां-बहनों का चहेता बन गया था. लेकिन एक समय सीरियल में ऐसा आया था जिसने हर तरफ खलबली सी मचा दी थी जब तुलसी के पति मिहिर के किरदार को शो में मृत दिखाया गया था. मिहिर का किरदार निभाने वाले एक्टर अमर ने हाल ही में मिहिर की मौत के ऊपर दर्शकों के रिएक्शन के बारे में बात की है. एक इंटरव्यू में अमर ने बताया कि उनके किरदार मिहिर की मौत से सभी लोग बड़े दुखी हुए थे.
अमर ने शो के बारे में बताया, 'एकता ने मिहिर की मौत वाला एपिसोड इतना बढ़ चढ़कर दिखा दिया था कि जब वो आखिरकार मरा तो ऐसा लगा कि हर तरफ जैसे खलबली सी मच गई. जब वो एपिसोड ऑन-एयर हुआ मुझे याद है मेरी मां वो एपिसोड देख रही थीं और रो भी रही थीं, तभी मैंने उनको कहा कि मैं जिंदा हूं आपके साथ ही बैठा हूं. देर रात को मुझे बालाजी टेलीफिल्म्स से एक कॉल आया कि उनके इमेल सर्वर क्रैश और टेलीफोन लाइन्स जाम हो गए हैं क्योंकि मिहिर की मौत को लेकर हर तरफ एक बहुत बड़ा बवाल खड़ा हो गया है.'
'औरतें सफेद साड़ियों में मेरे घर पहुंच गई थीं'
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.
'द साबरमती रिपोर्ट' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म '12वीं फेल' जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने कामकाजी दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है.
इस वक्त एक फिल्म की खूब चर्चा है. इस फिल्म का नाम है द साबरमती रिपोर्ट. शुक्रवार को रिलीज ये फिल्म गोधरा कांड पर बनी है. इस फिल्म में 12वीं फेल से छा जाने वाले विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की है.