जिस 'खास दोस्त' ने कभी विराट कोहली को खराब फॉर्म से निकलने का दिया था मंत्र, फिर बताया वापसी का फॉर्मूला
AajTak
'किंग कोहली' ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को नहीं झेल पाए. विराट कोहली ने सीरीज की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए. वह लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने के कोशिश में आउट हुए. कोहली को इस खराब दौर से उबारने के लिए उनके दोस्त खुद एबी डिविलियर्स एक बार फिर आगे बढ़ आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की फजीहत ने भारतीय प्रशंसकों को बेहद निराश किया है. 'किंग कोहली'और ना ही 'हिटमैन रोहित' ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को झेल पाए. घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों 'व्हाइटवॉश' झेलकर ऑस्ट्रेलिया गए भारतीय दिग्गज कुछ बड़ा नहीं कर पाए और फैन्स के निशाने पर आ गए. विराट कोहली ने तो 9 पारियों में एक ही बार तिहरे अंक (100*) का स्कोर बनाया. सबसे बढ़कर इस दौरान वह एक ही तरह से अपना विकेट गंवाते रहे.
कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे में रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे, जिससे भारत को 5 मैच की इस सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. कोहली ने इस सीरीज की 9 पारियों में महज 190 रन बनाए. वह लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने की कोशिश में आउट हुए. कोहली को इस खराब दौर से निकालने के लिए उनके दोस्त खुद एबी डिविलियर्स एक बार फिर आगे बढ़ आए हैं.
Edged and caught behind the wicket, all of Virat Kohli's dismissals this series have had a common theme #AUSvIND pic.twitter.com/5mz5SGcAbh
दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के अपने पूर्व साथी विराट कोहली को खराब फॉर्म से उबरने के लिए अपने दिमाग को ‘रीसेट’ करने और मैदान पर किसी तरह के विवाद में पड़ने से बचने की सलाह दी है. दरअसल, देखा गया है कि विराट कोहली जब भी फॉर्म की वजह से अलोचानाओं के शिकार हुए हैं, डिविलिर्स ने उनका साथ निभाया है.
डिविलियर्स ने एक्स पर कहा, ‘मेरा मानना है कि हर बार अपने दिमाग को रीसेट करना जरूरी है. मुझे लगता है कि विराट मैदान पर लड़ाई में शामिल हो जाते हैं. यह उनकी सबसे बड़ी ताकत है और यह उनकी कमजोरी भी हो सकती है. इस सीरीज के दौरान हमने देखा कि कुछ खिलाड़ियों के साथ उनकी व्यक्तिगत लड़ाई हुई, दर्शकों ने उन्हें परेशान कर दिया. विराट को लड़ाई पसंद है, लेकिन जब आप अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं होते हैं, तो उन चीजों से छुटकारा पाना सबसे अच्छा होता है. एक बल्लेबाज के रूप में खुद को नए सिरे से तैयार करना महत्वपूर्ण होता है. प्रत्येक गेंद महत्वपूर्ण होती है भले ही गेंदबाज कोई भी हो.'
Australia have won the #BGT to book a spot in the #WTCFinal against my Proteas. Hop on to today's #360Live and let's talk about what went wrong for India and what else is on in the world of cricket... https://t.co/OydSB92xZE
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई. पहली पारी में टीम इंडिया मात्र 185 रनों पर सिमट गई. ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, लेकिन वह भी गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भी टीम प्रदर्शन में सुधार नहीं कर पाई. कल के खेल से भारत को कितनी उम्मीदें हैं? देखें खास शो.