जिस एक चीज ने 'KGF' को बनाया सुपरहिट, उसी में कमजोर लग रही है सलार, डंकी न मार दे बाजी!
AajTak
प्रभास की फिल्म 'सलार' थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म की टक्कर शाहरुख खान की 'डंकी' से होनी है. 'सलार' के डायरेक्टर और मेकर्स वही हैं जिन्होंने 'KGF' फ्रैंचाइजी जैसी शानदार फिल्में जनता को दी हैं. लेकिन 'सलार' में एक कमी बहुत बड़ी नजर आ रही है. आइए बताते हैं क्या है ये.
पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास का जलवा फिर से थिएटर्स में भौकाल मचाने को तैयार है. 22 दिसंबर को उनकी फिल्म 'सलार' रिलीज हो रही है. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही जनता इसका इंतजार टकटकी लगाए कर रही है. भारतीय सिनेमा फैन्स को KGF चैप्टर 1 और KGF चैप्टर 2 जैसी शानदार एक्शन एंटरटेनर दे चुके डायरेक्टर प्रशांत नील और होम्बले फिल्म्स, इस बार 'सलार' लेकर आ रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म से जुड़ी जितनी भी खबरें सामने आई हैं, वो बताती हैं कि ये बड़े पर्दे पर धमाका करने वाली फिल्म है.
एक्शन के मामले में 'सलार' को बहुत दमदार बताया जा रहा है ऊपर से प्रभास भी बहुत लंबे समय बाद इस तरह के विस्फोटक एक्शन अवतार में दिखेंगे. एक आम सिनेमा फैन के पास वो सारी वजहें हैं जो 'सलार' देखने के लिए उसे थिएटर्स तक खींच सकती है. लेकिन इसकी टक्कर एक बहुत बड़ी फिल्म से है.
'सलार' से एक दिन पहले ही शाहरुख खान की 'डंकी' भी थिएटर्स में रिलीज हो रही है. जहां प्रभास की फिल्म, पांच भाषाओं में बनी पैन इंडिया फिल्म है. वहीं 'डंकी' सिर्फ हिंदी में ही रिलीज हो रही है. हिंदी में दोनों फिल्मों की कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. 'सलार' की टीम के पास एक बहुत बड़ा बेनिफिट ये है कि उन्होंने KGF फिल्मों से हिंदी को एक बहुत बड़ी फ्रैंचाइजी दी है और प्रभास की फिल्म से वो अपना ये रिकॉर्ड मेंटेन रखना चाहेंगे. लेकिन 'सलार' में एक बात थोड़ी खटकती हुई नजर आ रही है, जो 'डंकी' के मुकाबले इसे थोड़ा सा कमजोर कर सकती है.
भाषा के खेल में 'KGF' से कमजोर लग रही 'सलार' यश की 'KGF' 2018 में, शाहरुख खान की बड़ी हाइप वाली फिल्म 'जीरो' के साथ रिलीज हो रही थी. जाहिर सी बात है कि कन्नड़ सिनेमा की पहली पैन इंडिया फिल्म को लेकर, शाहरुख की फिल्म जैसा माहौल तो नहीं ही रहा होगा. लेकिन जैसे ही 'KGF चैप्टर 1' का ट्रेलर आया, इस फिल्म में जनता की दिलचस्पी बहुत ज्यादा बढ़ गई.
एकदम अलग एक्शन, एक नया एक्शन स्टार और बिल्कुल नई कहानी तो जनता को इम्प्रेस कर ही रही थी, लेकिन इसमें एक बहुत दिलचस्प बात थी. 'KGF' का ट्रेलर देखकर ये लग ही नहीं रहा था कि ये हिंदी फिल्म नहीं है. फिल्म की डबिंग, इसके डायलॉग, किरदारों की बातचीत के शब्द ऐसे नहीं थे, जो कन्नड़ से हिंदी में डबिंग के लिए डिक्शनरी की मदद से ट्रांसलेट किए हुए लगें.
बल्कि, उस समय ट्रेलर देखने वाले बहुत सारे लोगों ओ तो ये लगा था कि ये कोई हिंदी फिल्म ही है. किरदारों की बातचीत में कोई जबरदस्ती का भारी शब्द नहीं था. डबिंग की हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा समस्या गानों के साथ हो जाती है. लेकिन 'KGF' के गाने खासकर- सुल्तान, कोख के रथ में और हो जाने दो आर-पार; लगते ही नहीं थे कि हिंदी में कम्पोज नहीं किए किए गए. यश के किरदार का लहजा और उनके डायलॉग भी एकदम ऑरिजिनल हिंदी फिल्म जैसे थे. डबिंग के लिए डायलॉग और गाने लिखना एक बिल्कुल अलग टास्क होता है. क्योंकि फिर शब्द इस तरह खोजे जाते हैं जो ऑरिजिनल लैंग्वेज में सेट हो चुके टोन को कम से कम डिस्टर्ब करें और अटपटे न लगें.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.