जितिन प्रसाद ने CM योगी से की मुलाकात, बोले- एक कार्यकर्ता के रूप में जीवन भर करूंगा काम
Zee News
उन्होंने कहा यहां पर कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप काम होता है. यहां सामान्य परिवार के लोग भी शीर्ष पदों पर बैठे हैं.
लखनऊ: कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद शनिवार को लखनऊ पहुंचे. जहां उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. यहां से वह सीधा भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और पार्टी मुख्यालय में मौजूद मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से भेंट की. स्वतंत्रदेव सिंह ने जितिन प्रसाद का स्वागत किया. सीएम योगी से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री आवास भाजपा प्रदेश कार्यालय से निकल कर जितिन प्रसाद सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर जितिन प्रसाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में जो भी कल्याणकारी योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं. उन्हें जन जन तक पहुंचाने का काम करूंगा.More Related News