जापान: भूकंप के जोरदार झटकों से थर्राया होंशू द्वीप, सुनामी की चेतावनी जारी
Zee News
जापान में आया भूकंप इतना तेज था कि राजधानी टोक्यो समेत होंशू द्वीप की अधिकतर इमारतें हिलने लगीं. इस बीच अधिकारियों ने ओनागावा न्यूक्लियर प्लांट को बंद कर दिया और उसकी पूरी जांच के बाद ही उसे शुरू किया गया.
टोक्यो: जापान में भूकंप के जोरदार झटकों से तटवर्ती इलाकों में दहशत फैल गई. यहां रिक्टर स्केल पर 7.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. हालांकि इस भूकंप से तुरंत किसी बड़े नुकसान की खबर नही हैं, लेकिन भूकंप के तुरंत बाद प्रशासन ने सुनामी की चेतावनी जारी की और लोगों को तटवर्ती इलाकों से दूर रहने को कहा है. इस साथ ही मछुवारों को भी समंदर में न उतरने के निर्देश दिये गए हैं. डेलीमेल की खबर के मुताबिक, जापान () में आया भूकंप () इतना तेज था कि राजधानी टोक्यो समेत होंशू द्वीप की अधिकतर इमारतें हिलने लगीं. इस बीच अधिकारियों ने ओनागावा न्यूक्लियर प्लांट को बंद कर दिया और उसकी पूरी जांच के बाद ही उसे शुरू किया गया. हालांकि अभी नुकसान की कोई खबर नहीं है.More Related News