जानें यूक्रेन में क्यों चल रहे बुलडोजर, तबाह शहरों की तस्वीरें देख कांप उठी दुनिया
Zee News
शहर मारियुपोल की तस्वीरें आईं तो दुनिया कांप उठी है. यह शहर पूरी तरह खंडहर बन चुका है. 90 फीसद इमारतें या तो क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं.
लंदन: रूस यूक्रेन युद्ध में एक के बाद एक यूक्रेनी शहर जमींदोज हो रहे हैं. हालिया रिपोर्ट में ऐसी ही एक तबाह शहर मारियुपोल की तस्वीरें आईं तो दुनिया कांप उठी है. रिपोर्ट के मुताबिक यह शहर पूरी तरह खंडहर बन चुका है. मारियुपोल की 90 फीसद इमारतें या तो क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं या खंडहर बन चुकी हैं.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक मारियुपोल के खंडहरों के अंदर शवों को डिब्बे में छोड़ दिया गया है. यहां निवासियों को सीवेज पीने के लिए मजबूर किया जाता है और हड्डियां का गलियों में बिखरी पड़ी हैं.
More Related News