जानिए चीन ने अमेरिका को क्यों 'धमकाया', कहा- दादागिरी बंद कर दें
Zee News
चीन ने सोमवार को अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह चीनी कंपनियों पर नए गैर कानूनी प्रतिबंध लगाकर स्पष्ट रूप से ‘‘दादागीरी और दोहरे मानक’’ दिखा रहा है.
नई दिल्लीः चीन ने सोमवार को अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह चीनी कंपनियों पर नए गैर कानूनी प्रतिबंध लगाकर स्पष्ट रूप से ‘‘दादागीरी और दोहरे मानक’’ दिखा रहा है. चीन के मुताबिक ये प्रतिबंध रूस के वैगनर समूह के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई के तहत लगाए गए हैं जो कंपनियों और व्यक्तियों से संबंधित हैं.
चीनी कंपनियों को बनाया गया निशाना यूक्रेन युद्ध और अफ्रीका में मानवाधिकारों के हनन समेत अन्य गतिविधियों में भूमिका निभाने को लेकर कंपनियों को निशाना बनाया गया है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ‘‘ प्रतिबंधों का अंतरराष्ट्रीय कानून में कोई आधार नहीं है. ये प्रतिबंध गैर कानूनी और एकपक्षीय हैं.’’ माओ ने कहा, ‘‘दंडात्मक कदम चीन के हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा रहे हैं.