जमीन के नीचे बसा है यह अनोखा टाउन, सब कुछ अंडरग्राउंड; मानो या न मानो सच है
Zee News
Best Underground village Coober Paidy: यहां के निवासियों ने अपने घर और ऑफिस के साथ अपने बिजनेस आउटलेट्स भी इसी अंडरग्राउंड विलेज में बना रखे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस गांव में अंडरग्राउंड चर्च, सिनेमाघर, म्यूजियम, आर्ट गैलरीज, एक बार और होटल भी मौजूद हैं.
नई दिल्ली: आपने अब तक अंडरग्राउंड घर और फौज के बंकर जैसे शेल्टर्स के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन अगर कोई आपसे कहें कि दुनिया में एक ऐसा टाउन भी है जो पूरी तरह से अडरग्राउंड है. तो आपका रिएक्शन क्या होगा? आप इसे मजाक न समझें क्योंकि ये सच है. यहां बात ऑस्ट्रेलिया में मौजूद उस गांव की जो पूरी तरह से अदृश्य है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये पूरी तरह से जमीन के नीचे बसा हुआ है.
इस गांव हालांकि विदेशी टाउन का नाम कूबर पेडी (Coober Pady) है. जिसे दुनिया का अनोखा गांव कहा जा सकता है. यहां की करीब 70 फीसदी आबादी अंडरग्राउंड रहती है. इनके घर या दफ्तर इतने शानदार है कि एक बार तो आपको यकीन ही नहीं होगा कि ये सब जमीन से सैकड़ों फिट नीचे की बसावट है.