जब बिग बॉस ने ही बिगाड़ा खिलाड़ियों का गेम, पोल खोलकर किया किनारे, पीछे छिपी साजिश?
AajTak
खतरों के खिलाड़ी का टाइटल जीतकर करणवीर इसे भुनाने रियलिटी शो बिग बॉस में आए. पर लगातार सवाल उठने की वजह से करण का मोराल इतना डाउन हो गया है कि अब वो लॉस्ट हैं. अपने फैसलों पर कंफ्यूज दिख रहे हैं. गेम में गलत जा रहे हैं. कैलकुलेटिव होकर खेलते दिख रहे हैं.
टॉप रियलिटी शो बिग बॉस के फैंस हर साल उस पल का इंतजार करते हैं, जब सलमान खान दबंग अंदाज से साथ टीवी पर लौटते हैं. शो का अंजाम भले ही जो हो, लेकिन सलमान की मेजबानी के फैंस कायल रहते हैं. मेकर्स की हर नए सीजन के साथ शो को बेहतर बनाने की कोशिश होती है.
मेकर्स के फैसलों पर उठे सवाल
लेकिन कई मरतबा ऐसा हुआ है जब मेकर्स के फैसलों ने उनपर ही बैकफायर किया है. मतलब शो में वो ऐसी चाबी घुमाते हैं कि दांव उल्टा पड़ जाता है. सीजन 18 में एक बार फिर ऐसा होता दिख रहा है. वैसे भी सीजन 18 फ्लॉप शो की कगार पर है. उसपर सोने पे सुहागा साबित हो रहे हैं मेकर्स के कुछ गलत फैसले, जिसने खिलाड़ियों की पोल खोलकर उनका गेम खराब किया.
बिग बॉस के निशाने पर करणवीर
जहां किसी एक खिलाड़ी का हाइप बनाने, उसे बड़ा दिखाने के चक्कर ने मेकर्स ने दूसरे को डाउन कर दिया. सीजन 18 में ऐसा करणवीर मेहरा संग होता दिख रहा है. खतरों के खिलाड़ी का टाइटल जीतकर वो इसे भुनाने रियलिटी शो बिग बॉस में आए. क्योंकि मार्केट में उनका बज पहले से था, तो करणवीर ने सोचा इस सफलता को और भुनाया जाए. बिग बॉस में शुरुआत में वो अच्छा कर रहे थे. फैंस के बीच अपने वन लाइनर्स से ट्रेंड भी हुए. लेकिन बैक टू बैक हर वीकेंड का वार में उन्हें टारगेट किया.
करण ने खोया प्लॉट
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.
'द साबरमती रिपोर्ट' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव नहीं मिले थे और इसका वर्ड ऑफ माउथ भी विक्रांत मैसी की पिछली फिल्म '12वीं फेल' जैसा दमदार नहीं था. इसलिए सोमवार से शुरू हुए वर्किंग डेज में फिल्म का असली टेस्ट होना था. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म ने कामकाजी दिन में भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए रखी है.
इस वक्त एक फिल्म की खूब चर्चा है. इस फिल्म का नाम है द साबरमती रिपोर्ट. शुक्रवार को रिलीज ये फिल्म गोधरा कांड पर बनी है. इस फिल्म में 12वीं फेल से छा जाने वाले विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ की है.