जब पिता का गलत नाम बताकर विवेक ओबरॉय ने मांगा काम, सुरेश ओबरॉय ने बताए स्ट्रगल के वो दिन...
AajTak
सुरेश ओबेरॉय ने कहा कि बेटे विवेक को पहली फिल्म दिलवाने के लिए वो उनकी तस्वीर हाथ में लिये प्रोडूसर्स के ऑफिस के बाहर बैठते थे. उन्होंने बताया कि बेटे विवेक को इंडस्ट्री में लॉन्च करने के लिए उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
एक्टर सुरेश ओबरॉय ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब रिस्पेक्ट कमाई है. उनके बेटे विवेक ओबेरॉय ने साल 2002 में फिल्म 'कंपनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन विवेक को ये रोल दिलाने में उनके पिता का बहुत बड़ा हाथ रहा है. अब सुरेश ओबेरॉय ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 'सेकेंड स्ट्रगल' को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने बताया कि बेटे विवेक को इंडस्ट्री में बतौर लॉन्च करने के लिए उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
बेटे के लिए सुरेश ने किया स्ट्रगल
सुरेश ओबेरॉय ने कहा कि बेटे विवेक को पहली फिल्म दिलवाने के लिए वो उनकी तस्वीर हाथ में लिये प्रोडूसर्स के ऑफिस के बाहर बैठते थे. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में सुरेश से पूछा गया कि उनका रिएक्शन तब क्या था जब उनके बेटे ने उन्हें ये कहा कि वो एक्टर बनना चाहते है. सुरेश ने कहा, 'मैंने उसे बचपन से ही तैयार किया है. बचपन में उसे स्टेज शो करवाए, एफटीआईआई के अपने सीनियर के साथ उसे क्लास और कोर्स करवाया. विवेक के लिए मैंने स्ट्रगल किया है. मैंने उसकी तस्वीर लेकर प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर बैठा रहता था. राम गोपाल वर्मा के ऑफिस और दूसरों के ऑफिस. ये मेरे लिए दूसरा स्ट्रगल था. फिर आखिरकार रामू (राम गोपाल वर्मा) ने उन्हें उनकी पहली फिल्म दी.'
विवेक ने कही थी ये बात
हाल ही में एक्टर विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड में अपने डेब्यू के बारे में बात की. कर्ली टेल्स संग एक इंटरव्यू में विवेक ने कहा था कि जब वो अपनी पहली फिल्म पाने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्होंने एक नकली नाम का इस्तेमाल किया था. वो नहीं चाहते थे कि किसी कोई ये जाने कि वो सुरेश ओबरॉय के बेटे है. उन्होंने दावा किया था कि फिल्म 'कंपनी' के लिए कास्ट होने तक राम गोपाल वर्मा को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके पिता कौन हैं.
विवेक ओबेरॉय ने कहा था, 'मैंने किसी को नहीं बताया था की मेरे पिता सुरेश ओबरॉय हैं, क्योंकि मैं अपने पिता को शर्मिंदा नहीं करना चाहता था. साथ ही मैं ये नहीं चाहता था कि लोग ये सोचें की सुरेश ओबरॉय का बेटा हर ऑफिस के बाहर भटक रहा है. मैं चुपचाप से विवेक आनंद के नाम से बाहर गया था और मैंने स्ट्रगल किया.'
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.