
छत्तीसगढ़: नक्सलियों के लगाए IED विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत, तीन घायल
AajTak
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के प्लांट किए गए IED में धमाका होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल हो गया. यह घटना नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र के कुरुषनार गांव में हुई. पुलिस को इस घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस इलाके में लोगों की आवाजाही रोक दी गई है.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए दो अलग-अलग स्थानों पर हुए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र के कुरुषनार गांव में आईईडी के विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस को इस घटना की सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इसी इलाके में आदेर-इतुल सड़क पर हुए दूसरे विस्फोट में 20 साल का शुभम पोडियम गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, शुभम ने गलती से एक आईईडी पर कदम रख दिया, जिससे विस्फोट हो गया. शुभम को पहले ओरछा के अस्पताल ले जाया गया और बाद में नारायणपुर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया.
नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जंगल के अंदरूनी इलाकों में सड़कों और कच्चे रास्तों पर आईईडी बम लगाते हैं. बस्तर क्षेत्र, जिसमें नारायणपुर समेत सात जिले शामिल हैं, लंबे समय से नक्सल हिंसा का केंद्र रहा है. हालांकि, इन विस्फोटों के शिकार अक्सर निर्दोष ग्रामीण भी बन जाते हैं.
6 जनवरी को नक्सलियों ने राज्य के बीजापुर जिले में एक वाहन को आईईडी से उड़ा दिया था. इस घटना में आठ पुलिसकर्मी और एक गाड़ी चालक की मौत हो गई थी. इस तरह के आईईडी विस्फोट न केवल सुरक्षा बलों बल्कि आम नागरिकों के लिए भी गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं. घटनास्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

Meerut News: मुस्कान और साहिल के बीच रिश्ता अचानक नहीं बना था. यह पुरानी मोहब्बत थी. साहिल और मुस्कान बचपन से एक-दूसरे को जानते थे. दोनों ने कक्षा आठ तक साथ पढ़ाई की थी. बाद में स्कूल के पुराने दोस्तों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया. इसमें मुस्कान और साहिल भी जुड़े और यहीं से उनकी बातचीत फिर से शुरू हुई. दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि मुस्कान ने अपने पति को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

नागपुर में सोमवार को हुई हिंसा के बाद 10 थाना क्षेत्रों में लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू जारी है. मुख्य आरोपी और स्थानीय नेता फहीम खान की आज कोर्ट में पेशी होगी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. प्रशासन घर-घर जाकर नुकसान का सर्वे कर रहा है. माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. देखें...

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में ED ने लालू यादव से पूछताछ की. इससे पहले राबड़ी देवी से भी सवाल किए गए थे. लालू से पूछा गया कि उनके रेल मंत्री रहते हुए नौकरी पाने वालों ने अपनी जमीन राबड़ी देवी या उनके परिवार के सदस्यों को क्यों बेची.

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड का सबसे भयानक पहलू है साहिल का घर. जिसकी दीवारें साधारण नहीं है. जो एक सनकी, तंत्र-मंत्र में डूबे खतरनाक इंसान के मनोविज्ञान को दर्शा रही है. पुलिस जब इस मकान में दाखिल हुई, तो उन्हें वहां ऐसी दीवारें दिखीं जो किसी अंधेरे रहस्य को समेटे हुए थीं. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश में है कि क्या यह सिर्फ एक प्रेमी की सनक थी, या फिर इसके पीछे कुछ और गहरे, डरावने रहस्य छिपे है.

इस्लाम में कब्र को लेकर सबसे जरूरी बात कही गई है, वह है कब्र का खुला या कच्चा होना. इस्लाम में खुली हुई कब्र ही सही बताई गई है. ऐसी कब्र जिसमें बारिश की नमी और गीलापन हो. ऐसी कब्र विनम्रता और सादगी की मिसाल मानी जाती हैं. खुली कब्र का मतलब है कि वह मिट्टी से ढकी होती है, लेकिन उस पर कोई पक्का ढांचा या छत नहीं होती.