चुनाव आयोग पर बरसीं महबूबा मुफ्ती, कहा- भाजपा उससे जो कुछ कहेगी, वह वही करेगा
Zee News
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर चुनाव आयोग को इस हद तक बर्बाद करने का आरोप लगाया कि वह अब स्वतंत्र निकाय नहीं रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा का ‘विस्तार’ (शाखा) बन गया है.
नई दिल्लीः पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर चुनाव आयोग को इस हद तक बर्बाद करने का आरोप लगाया कि वह अब स्वतंत्र निकाय नहीं रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा का ‘विस्तार’ (शाखा) बन गया है.
'चुनाव आयोग को कमजोर कर दिया गया' उन्होंने कहा, ‘भाजपा उससे जो कुछ कहेगी, वह वही करेगा.’ मुफ्ती ने अनंतनाग जिले के खैरम क्षेत्र में संवाददाताओं से कहा, ‘चुनाव आयोग को इस हद तक कमजोर कर दिया गया है कि वह स्वतंत्र निकाय नहीं रहा, जिस पर देश को गर्व था. हमारे चुनाव आयुक्तों को चुनाव कराने में विशेषज्ञ सलाह के लिए अन्य देश आमंत्रित करते थे.’